नम्रता मल्ला और खेसारी लाल यादव ने मिलकर बजाया शानदार 'तबला', दो दिन में इस भोजपुरी गाने ने पार किए 8 मिलियन व्यूज

अपने बिंदास स्टाइल और कमाल की आवाज के साथ खेसारी हर दिल अजीज बन गए हैं. हाल में खेसारी का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘तबला’ रिलीज हुआ जिसमें वह नम्रता मल्ला के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नम्रता मल्ला और खेसारी लाल यादव ने मिलकर बजाया शानदार 'तबला'
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों के ही नहीं म्यूजिक वीडियोज के साथ भी धमाल मचाए रहते हैं. खेसारी लाल के गाने आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगते हैं. खेसारी के फैंस उनके गानों के इंतजार में रहते हैं. अपने बिंदास स्टाइल और कमाल की आवाज के साथ खेसारी हर दिल अजीज बन गए हैं. हाल में खेसारी का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘तबला' रिलीज हुआ जिसमें वह नम्रता मल्ला के साथ नजर आ रहे हैं.

खेसारी लाल के नए सॉन्ग तबला में नम्रता मल्ला उमराव जान के लुक में नजर आ रही हैं. व्हाइट कलर की अनारकली ड्रेस में डांस करती नम्रता के साथ खेसारी लाल ने भी ताल में ताल मिलाई है. अपने खास अंदाज में खेसारी नम्रता के साथ छेड़छाड़ करते नजर आते हैं. खेसारी के लुक की बात करें तो सफेद रंग के कुर्ते के साथ ऑरेंज कलर का स्कार्फ लिए वह काफी हैंडसम दिख रहे हैं, आंखों पर काला चश्मा और वही हरफनमौला अंदाज फिर से छा गया है.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में 2 दिन बाद कम हुआ कोहरा, HMPV Virus पर सरकार की पैनी नजर | Top 10 National