Kajal Raghwani ने Neelam Giri के साथ Bhojpuri सॉन्ग 'गोदनवा' पर किया डांस, देखें वीडियो

Kajal Raghwani Dance Video: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) के गाने 'गोदनवा (Godanwa)' पर काजल राघवानी के डांस को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kajal Raghwani Dance Video: नीलम गिरी और काजल राघवानी का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) के गाने 'गोदनवा (Godanwa)' ने इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचाकर रखी हुई है. इस सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है. इस सॉन्ग को एक नया फैन और मिल गया है. यह फैन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani). काजल राघवानी के साथ नीलम गिरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों ही 'गोदनवा' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. दोनों झूमकर इस सॉन्ग में डांस कर रही हैं. इस तरह बिहार की प्राचीन कला 'गोदना' पर बनाए गए इस सॉन्ग के जरिये काजल राघवानी (Kajal Raghwani Dance Video) फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. 

Sidharth Shukla के सॉन्ग पर यूं झूमती नजर आईं Hina Khan, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

Bigg Boss OTT: जब शमिता शेट्टी ने मम्मी से पूछा 'जीजू कैसे हैं' तो मिला यह जवाब

काजल राघवानी और नीलम गिरी की 'गोदनवा' सॉन्ग पर बनाई गई इस रील को अभी तक 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इन दिनों काजल राघवानी (Kajal Raghwani Dance Video) की अगली फिल्म 'तू मेरी मोहब्बत है' भी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह अंकुश राजा (Ankush Raja) के साथ नजर आएंगी. 'तू मेरी मोहब्बत है' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें काजल राघवानी का अलग अंदाज देखने को मिलेगा.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: सारा को बचपन में लोरी सुना रहे थे सैफ, बिटिया बोली- अब्बा प्लीज...

'गोदनवा (Godanwa)' को शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. गाने के बोल गीतकार विजय चौहान ने लिखे हैं. आर्य शर्मा ने इसका म्यूजिक दिया है. नीलम गिरी और शिल्पी राज का 'गरईया मछरी', 'बदरवा','कोंहड़ा के फुलवा' जैसे कई गाने यूट्यूब पर धूम मचा चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India