रिलीज हुआ 'आज एकरा पे काल ओकरा पे' गाना, कल्लू, शिल्पी और माही की तिगड़ी ने फिर मचाया धमाल

युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों और गानों का सिने प्रेमियों के बीच इंतजार रहता है. तभी कल्लू का हर प्रोजेक्ट पब्लिक डोमेन में आते ही सुर्खियां बटोरने लगता है. वही शिल्पी राज के गानों का भी भोजपुरिया दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिलीज हुआ 'आज एकरा पे काल ओकरा पे' गाना
नई दिल्ली:

युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों और गानों का सिने प्रेमियों के बीच इंतजार रहता है. तभी कल्लू का हर प्रोजेक्ट पब्लिक डोमेन में आते ही सुर्खियां बटोरने लगता है. वही शिल्पी राज के गानों का भी भोजपुरिया दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब जब दोनों की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है तो जब दोनों का साथ में कोई गाना रिलीज होगा तो गर्दा उड़ना तो लाजमी बात है. जी हां आज एक बार फिर से अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का एक नया मदहोश कर देने वाला गाना ‘आज एकरा पे काल ओकरा पे' रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. 

इस गाने को मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसमें कल्लू के ठुमके और भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के जबर्दस्त और मदहोश करने वाली केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. तभी जब से यह गाना रिलीज हुआ है, उसके बाद से कल्लू के फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के द्वारा इस गाने को खूब हिटस मिल रहे हैं. गाने की शुरूआत में माही श्रीवास्तव अजने प्रेमी अरविंद अकेला कल्लू से कहती हैं कि एगो दिल हमारा सीना में उतर के जाने जानू...तू मानो या ना मानो उ ता तोहरो के माने जानू.... इस पर अरविंद अकेला कल्लू कहते है कि कवना दिल के बात करेलू नइखे भरोसा जेकरा पे..आज एकरा पे काल ओकरा पे परसों मरबे ते केकरा पे.... इस गाने को कल्लू और माही के फैंस के जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 19 July: Weather News | Sharda University Student Death Case | Patna Murder Case