अपनी जिंदगी में इस शख्स की बात मानकर भोजपुरी फिल्मों में आईं आम्रपाली दुबे, कभी करती थीं टीवी शोज में काम

भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे काफी बड़ा नाम हैं. उनकी गिनती भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में होती हैं. आम्रपाली दुबे ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही वह भोजपुरी की कई हिट फिल्में दे चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे काफी बड़ा नाम हैं. उनकी गिनती भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में होती हैं. आम्रपाली दुबे ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही वह भोजपुरी की कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. एक समय ऐसा था जब आम्रपाली दुबे  छोटे पर्दे पर काम करती थीं. लेकिन उन्हें असली पहचान भोजपुरी फिल्मों से मिली. इसके बाद उन्होंने टीवी शोज में काम करना छोड़ दिया. अब आम्रपाली दुबे ने खुलासा किया है कि वह किसके कहने पर टीवी शोज छोड़कर भोजपुरी फिल्मों में आई हैं.

आम्रपाली दुबे ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी दादी की वजह से भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग करनी शुरू की थी. यह बात दिग्गज अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बताई है. आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दादी और उनके संघर्ष का जिक्र किया है.

Amrapali dubey
Photo Credit: instagram

साथ ही बताया है कि आम्रपाली दुबे की दादी उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में हाथ आजमाया. आम्रपाली दुबे ने पोस्ट में लिखा, 'मेरी दादी उनमें से एक थीं जिन्होंने मुझे भोजपुरी फिल्में करने के लिए कहा. मैं उन दिनों हिंदी टीवी सीरियल करती थी. मेरी औसत दर्जे की मानसिकता वाली थी. लेकिन मेरी दादी मां मेरा विजन बनीं. वह मुझे 70 एमएम की सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहती थीं. और मैंने इसे उनके विश्वास के साथ उसपर काम किया है.'

Advertisement

इसके अलावा अपनी पोस्ट में आम्रपाली दुबे ने अपनी दादी से संघर्ष के बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parvesh Verma On Water Bill: जल मंत्री ने कहा कि हवा की वजह से भी पानी का बिल बढ़ता है | City Centre