आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की केमेस्ट्री का यूट्यूब पर भौकाल, 'पिया जी के मुस्की' गाने ने जीता फैन्स का दिल

भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डोली सजा के रखना' का 'पिया जी के मुस्की' गाने का फुल वीडियो रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव के वीडियो की धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डोली सजा के रखना' रिलीज हो चुकी है. फिल्म से 'पिया जी के मुस्की' गाने का फुल वीडियो रिलीज हो गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की कमाल की केमेस्ट्री को देखा जा सकता है. तभी तो सिर्फ रिलीज के तीन दिन के अंदर ही इस भोजपुरी गाने को को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के राइटर-डायरेक्टर रजनीश मिश्रा हैं और इसके लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक रजनीश मिश्रा का है. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है और फैन्स जमकर इस गाने पर कमेंट भी कर रहे हैं.

जेमी लीवर ने करीना कपूर की खूब उतारी नकल, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, कहेंगे- ओह गॉड

Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana