मकर साप्ताहिक राशिफल
चंद्रमा राशि बदलकर आज 25 अप्रैल, 2025 शुक्रवार को मीन राशि में होगा। आपके लिए चंद्रमा की स्थिति तीसरे भाव में होगी। आपका आज का दिन आनंद में व्यतीत होगा। परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण सभी काम सरलतापूर्वक संपन्न होंगे। मानसिक खुशी का भी अनुभव होगा। व्यापार में आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। भागीदारी से लाभ होगा। सहोदरों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा। आज नए काम की शुरुआत कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल होने के कारण वे सफलता प्राप्त कर सकेंगे। मित्रों और स्नेहीजनों से होने वाली मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा।
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने इस सप्ताह को पूरी खुशी से बिताएंगे। अपने प्रिय की बुद्धिमानी आपको बहुत पसंद आएगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी अच्छे से आगे बढ़ेगा। जीवनसाथी आप के भले के लिए और ऐसा कुछ जिससे आपको फायदा हो सके आपको बताएगा और आपको प्रेरित करेगा। कोई छोटी-मोटी पार्टी कर सकते हैं जिसमें व्यापार से जुड़े अपने खास लोगों को बुलाएंगे। सप्ताह की शुरूआत से ही आपकी इनकम में तेजी रहेगी, जो सप्ताह के मध्य में आपको खर्चे करने पर भी मजबूर करेगी। आप सप्ताह के मध्य में काफी खर्च कर सकते हैं, लेकिन फिर भी कोई परेशानी नहीं होगी। परिवार में सुख-शांति रहेगी। पढ़ाई में लगे विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति सीरियस रहेंगे और इसलिए अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे। सेहत मजबूत रहने से आप पूरे दिल से हर काम को करना पसंद करेंगे जिससे काम अपने आप ही ठीक हो जाएंगे। ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह के अंतिम दिन ज्यादा अच्छे रहेंगे।
आपकी राशि के लिए महीना अच्छा रहेगा हेल्थ में अच्छे इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे आप अपनी हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा केयरफुल भी रहेंगे और छोटी-छोटी चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान देंगे जो आपको फिट रखने में हेल्पफुल रहेगा विद्यार्थियों के लिए यह महीना अच्छा है कुछ नई एक्टिविटी में पाठ लेंगे जिससे उन्हें एजुकेशन में बेनिफिट मिलेगा और हायर एजुकेशन के लिए किसी अच्छे कोचिंग में बातचीत हो सकती है जॉब करने वाले लोगों के लिए महीना बहुत अच्छा और इंपॉर्टेंट रहेगा कुछ नई स्कीम्स को पूरा करने के लिए आप माथा पट्टी करेंगे जॉब करने वाले लोगों को इस महीने जॉब चेंज करने का मन करेगा और कोई अच्छा ऑफर उनको मिल सकता है वित्तीय तौर पर यह महीना अच्छा दिख रहा है आपकी इन्वेस्टमेंट भी आपको रिटर्न देगी बिजनेस और जब से भी अच्छा सेविंग कर पाएंगे शेयर मार्केट या प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट आपको सोच समझकर करना होगा शादीशुदा लोगों को इस महीने अपने लाइफ पार्टनर पर भरोसा करने का मन करेगा और इससे आपकी ट्यूनिंग बढ़िया होगी और आप अपने रिलेशनशिप को बहुत सोच समझ कर नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की कोशिश करेंगे लव लाइफ जी रहे लोगों के लिए महीना अच्छा रहेगाआप अपने लवर से लंबी-लंबी बातें करेंगे और एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।
अगर आपका जन्म मकर राशि में हुआ है, तो वर्ष की शुरुआत में कड़े इम्तिहान देने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहिएगा । क्यूंकि इस समय आपकी सेहत कमजोर रह सकती है। इसके अलावा आपके व्यवहार में आकस्मिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आप बहुत ज्यादा गुस्से में आकर अपने ही लोगों से ऐसा कुछ कह सकते हैं, जिससे वह आपसे दूर हो जाए । ऐसे में कह सकते है कि वर्ष की शुरुआत में आपके आपसी रिश्तों की डोर कमजोर रहेगी। जो लोग विदेश जाना चाहते है उन्हें वर्ष की शुरुआत में सफलता मिल सकती है। आर्थिक तौर पर ये समय समझदारी से निर्णय लेने का होगा, क्यूंकि इस समय आपके खर्चे बढ़ेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को इस वर्ष की शुरुआत में अच्छी बचत का मौका मिलेगा। इस वर्ष आपके काम को खूब सराहा जाएगा । बिजनेस करने वाले लोगों को वर्ष की शुरुआत में अपने व्यवहार पर ध्यान देना होगा । हालांकि,इसके बाद स्थितियां आपके पक्ष में हो जाएगी । अपने व्यवसायिक साझेदार और अपने अंदर काम करने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार ही आपको सफल बना सकता है। विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष का पहला भाग बहुत अच्छा है और आपको पढ़ाई में ज्ञानवर्द्घक चीजें देखने और समझने को मिल सकती है, जिनका आपको आगे चलकर बहुत लाभ होगा। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत में आपकी आय अच्छी होगी। इस वर्ष यात्रा पर ज्यादा खर्च होगा, लेकिन अच्छी बात ये होगी कि आपकी आय भी अच्छी बनी रहेगी । ऐसे में आप विलासितापूर्ण जिंदगी का आनंद ले पाएंगे । इस वर्ष आपको अपने परिवार का भी अच्छा सहयोग मिलेगा । आपके भाइयों से भी आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा । प्रेम-संबंधों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी है। आप अपने प्रिय के प्रति अपनी भावनाओं को बखूबी बयां कर पाएंगे । जो लोग विवाहित है उनके लिए यह वर्ष शुरुआत में कमजोर कहा जा सकता है। ऐसे में आपसी झगड़ों से बचें। इस समय आपको अपने जीवनसाथी की सेहत का भी ध्यान रखना होगा तथा अपने परिवार से बेहतर तालमेल बनाने के लिए आपको आगे आना होगा। सेहत को लेकर आपको संभलकर रहना जरूरी है, क्यूंकि, जब आपकी सेहत अच्छी होगी और आप मानसिक तौर पर अच्छा महसूस करेंगे, तो बहुत सारे अच्छेेे निर्णय ले पाएंगे । जो आपकी जिंदगी में सकारात्मकता लेकर आएंगे । विद्यार्थियों को भी वर्ष की शुरुआत में अच्छे परिणाम मिल पाएंगे, लेकिन आपको और ज्यादा निरंतरता बनाए रखनी होगी।
जीवन के क्षेत्रों के अनुसार वार्षिक राशिफल
प्रेम संबंध
अगर आपकी लव लाइफ की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी होगी। आप अपने लवर को अपनी फैमिली वालों से इंट्रोड्यूस कर सकते हैं। आपकी उनसे ट्यूनिंग बढ़िया होगी। आप उनसे कुछ सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपकी सलाह उनके काम और उनकी सलाह आपके काम आएगी, इससे आपके बीच अच्छी बॉन्डिंग होगी। एक दूसरे से ट्यूनिंग और केमिस्ट्री बढ़िया होने से रिजल्ट अच्छे ही मिलेंगे। सेकंड हाफ में आपको अपने रिलेशनशिप के लिए टेस्ट किया जाएगा, लेकिन आप इस वर्ष अपनी रिलेशनशिप के साथ पूरा जस्टिस कर पाएंगे, जिससे आपको इस वर्ष एक अच्छे लवर का सपोर्ट प्राप्त होगा और आप अपनी लव लाइफ को जी भरकर एंजॉय कर पाएंगे। बस, आपको पेशेंश रखना होगा।
स्वास्थ्य
अगर आपकी हेल्थ की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत में आप बहुत ज्यादा गुस्से में रहेंगे और गुस्सा हेल्थ को प्रॉब्लम दे सकता है। आपका बीपी बढ़ने और उसके अनस्टेबल होने की स्थिति बन सकती है। आप आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर सकते हैं। आपकी ब्लड रिलेटेड रेगुलेरिटीज आपको परेशान कर सकती हैं, इसके साथ ही आपको तेज फीवर या हड्डियों में समस्या महसूस हो सकती है, इसलिए डॉक्टर से एक बार चेकअप जरूर करा लें या हो सके, तो एक मेडिकल टेस्ट करा ले, जिससे प्रॉब्लम्स को पूरी तरह से दूर करने में हेल्प मिल सके। इस वर्ष के सेकंड हाफ में आपकी हेल्थ को ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करनी चाहिए।
करियर और व्यवसाय
अगर आपकी जॉब की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत बेनिफिशियल रहेगी। आप अपनी जॉब से अच्छी इनकम प्राप्त कर पाएंगे और उसे नई-नई सेविंग स्कीम में लगाकर कई गुना तक बढ़ाने में भी कामयाब हो सकते हैं। आप अपनी जॉब में थोड़े सेटल्ड रहेंगे और आपको अपना परफॉर्म करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। आप बेस्ट परफॉर्म कर पाएंगे। वर्ष के बीच में कुछ चैलेंज आपको फेस करने होंगे, जो आपके कॉलीग आपके सामने क्रिएट करेंगे, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से इन प्रॉब्लम्स को साइड कर देंगे। सेकंड हाफ आपकी जॉब के लिए और भी ज्यादा बैटर रहने की संभावना दिखा रहा है। बिजनेस करने वाले लोगों के लिए शुरुआती समय कमजोर है। बिजनेस पार्टनर से झगड़ा होने के योग बन सकते हैं। मार्केट में नाम खराब हो सकता है, इसलिए फर्स्ट हाफ में बहुत सावधानी रखें। सेकंड हाफ में आपको आपकी मेहनत के बोये हुए पौधे रंग लेकर आएंगे और आपकी बिजनेस को ग्रोथ मिलेगी।
आर्थिक पक्ष
अगर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन की बात की जाए, तो वर्ष की शुरुआत में कुछ हाई एक्सपेंडिचर होगा। आप विदेश ट्रैवलिंग कर सकते हैं या लॉन्ग ट्रैवलिंग से आपको काफी एक्सपेंस झेलने पड़ेंगे, लेकिन आपका बैंक बैलेंस अच्छा होगा। आपकी इनकम अच्छी होगी। आप कहीं सेविंग्स में धन को इन्वेस्ट कर चुके होंगे। आपकी मनी सीक्योर और सैफ होगी और इंक्रीज होगी, इससे आपको कोई प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ेगी और वर्ष की शुरुआत आपको बहुत ज्यादा अच्छा मॉनिटरिंग गेम प्रदान करेगी। इस वर्ष दूसरे तीसरे महीने में आपको हेल्थ रिलेटेड खर्च करने पड़ सकते हैं, उसके बाद का समय आपको इंप्रूवमेंट देगा और आपकी फाइनेंशियल कंडीशन को भी डे बाय डे इंप्रूव करता रहेगा। इस साल आपको अपने ओवर एक्सपेंडिचर बिहेवियर को कंट्रोल करना होगा, जिससे सब बैटर हो जाएगा।
अनुकूलता
अपनी राशि, नाम और अपने दोस्त व प्यार के साथ से अपनी अनुकूलता को रैंक करें
उपरोक्त स्पोंसर्ड कंटेंट गैर-संपादकीय है और थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध करवाया गया है. एनडीटीवी उपरोक्त किसी भी सामग्री की गारंटी, पुष्टि या समर्थन नहीं करता है, और न ही इसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार है.