मलाइका अरोड़ा ने फिल्मों में अभी तक क्यों नहीं की एक्टिंग, एक्ट्रेस से जानें क्या है वजह

मलाइका अरोड़ा अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में स्पेशल नंबर ही करती आई हैं. आखिर उन्होंने एक्टिंग क्यों नहीं की? जानें मलाइका अरोड़ा से इस सवाल का जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मलाइका अरोड़ा ने इस वजह से नहीं की कभी एक्टिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है. अपने शानदार डांस से दिलों पर राज करने वाली मलाइका अरोड़ा ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डिजिटल डेब्यू किया है. मलाइका अरोड़ा अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में अनफिल्टर्ड बातचीत के जरिए फैन्स को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर की एक झलक देने के लिए तैयार हैं. सीरीज के पहले एपिसोड में मलाइका अरोड़ा की ताकत, कमजोरियों और डर के बारे में बात की गई है. ऐसे में खुलकर बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने शो में बताया कि कैसे वह एक-एक करके अपने डर पर काबू पाने की कोशिश करती हैं.

अपनी मैनेजर एकता के साथ बातचीत में, जहां वह पूछती हैं कि क्या मलाइका अरोड़ा एक्टिग के डर से किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को टाल रही थीं, जिसपर मलाइका कहती हैं, 'मैं चकमा नहीं दे रही हूं … मुझे बस यकीन नहीं है. ईमानदारी से, अभिनय का डर नहीं है, बल्कि मुझे डायलॉग्स को बोलने में असुविधा महसूस होती है. लोगों के सामने खड़े होना और वास्तव में डायलॉग्स के साथ भावनाओं को लेकर सहज होना कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं हमेशा थोड़ी डरी हुई रही हूं. मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस हो जाती हूं...इसलिए शायद मैं इससे दूर भागती हूं.'

मलाइका आगे कहती हैं, 'इतने साल में बहुत सारी स्क्रिप्ट्स आई हैं जिन्हें मैंने देखा और पढ़ा है लेकिन कहीं न कहीं मैं हमेशा दूर ही रही. खैर, यह मेरा एक और डर है. स्कूल में भी, जब मुझे कुछ रटना होता था और सार्वजनिक रूप से कहना होता था तो मुझे घबराहट होती थी. मुझे लगता था कि यह सबसे मुश्किल काम है, मुझे लगा कि मुझ पर इतना दबाव है कि इससे मुझे बहुत बेचैनी होगी. अगर मुझे कुछ सीखना होता तो मैं न तो खा सकती थी, न सो सकती थी और न ही कुछ कर सकती थी. इसलिए मेरा यह डर हमेशा से बना हुआ है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE