मनोज वाजपेयी से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक, इस हफ्ते OTT पर अपनी वेब सीरीज से धमाल मचाएंगे ये एक्टर

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफार्म पर मजेदार कंटेंट देखने के शौकीन हर हफ्ते नए वेब सीरीज और फिल्मों के इंतजार में रहते हैं. आप भी उनमे से एक हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म्स पर एक से बढ़कर एक सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
OTT Releases This Week: इस हफ्ते रिलीज हो रही वेब सीरीज की लिस्ट
नई दिल्ली:

OTT Releases This Week: आज कल मनोरंजन के लिए लोग थियेटर्स से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म का रुख कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफार्म पर मजेदार कंटेंट देखने के शौकीन हर हफ्ते नए वेब सीरीज और फिल्मों के इंतजार में रहते हैं. आप भी उनमे से एक हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म्स पर एक से बढ़कर एक सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. आइए इनकी लिस्ट पर नजर डालते हैं.  

गुलमोहर

राहुल चित्तेला के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं. इसके साथ ही की शर्मिला टैगोर, सिमरन, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. वेब सीरीज 'गुलमोहर' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 मार्च को रिलीज हो रही है.

स्टार वॉर्स द मंडलोरियन 3

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्टार वॉर्स द मंडलोरियन' के दोनों सीजन्स की सफलता के बाद अब इसका नया सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. एक मार्च, बुधवार को हिंदी और इंग्लिश में ओटीटी पर इसे रिलीज किया गया है. तीसरे सीजन में आगे की कहानी दिखाई जाएगी.

ताज डिवाइडेड बाय ब्लड

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की ओरिजनल वेब सीरीज 'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' इसी हफ्ते से स्ट्रीम होने जा रही है. नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र और अदिति राव हैदरी इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 3 मार्च को रिलीज होने जा रही इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में हैं और अदिति राव हैदरी अनारकली की भूमिका में नजर आएंगी. जबकि आशिम गुलाटी को सलीम के रोल में देखा जाएगा.

डेजी जोन्स एंड द सिक्स

वेब सीरीज 'डेजी जोन्स एंड द सिक्स' भी इस सप्ताह रिलीज होने जा रही है. 10 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 3 मार्च को होने जा रहा है. इसके बाद 24 मार्च तक हर फ्राईडे को नए एपिसोड जारी किए जाएंगे. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD