'द फेम गेम' के सींस को देख कर असल जिंदगी के कुछ वाकये याद आते हैं, याद करें ये पांच सीन  

द फेम गेम से माधुरी दीक्षित ने ओटीटी पर डेब्यू किया है. इसमें सुपरस्टार अनामिका आनंद की कहानी दिखाई गई हैं,  जिसे माधुरी ने प्ले किया है. अनामिका कई परेशानियों से जूझ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
द फेम गेम में माधुरी
नई दिल्ली:

 नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुए वेब सीरीज द फेम गेम की इन दिनों चर्चा है. द फेम गेम से माधुरी दीक्षित ने ओटीटी पर डेब्यू किया है. इसमें सुपरस्टार अनामिका आनंद की कहानी दिखाई गई हैं,  जिसे माधुरी ने प्ले किया है. अनामिका कई परेशानियों से जूझ रही है. उसका पति है, जो उसे तंग करता है और उसे उसका एक दोस्त पसंद करता है. इन सबके बीच एक दिन वह लापता हो जाती है. फिर शुरू होती है, अनामिका को ढूंढने की कोशिश. खास बात यह है कि द फेम गेम के 5 ऐसे वाकये हैं, जिन्होंने हमें असल जिंदगी के वाकयों की याद दिला दी.
 

मनीष खन्ना का छत से फैंस को हाथ लहराना 

द फेम गेम का वह सीन, जहां मनीष खन्ना अपने फैंस से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की घोषणा करने के लिए छत पर जाते हैं. यह देख कर हमें निश्चित रूप से किसी की याद आती है, जो अपने जन्मदिन पर अपने फैंस की बधाई लेने के लिए बालकनी में आता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं मन्नत में शाहरुख़ के जन्मदिन के अवसर पर ऐसे मौके की. 

माधुरी दीक्षित या अनामिका आनंद 

शो में एक सीन में जहां अनामिका आनंद के रोल में माधुरी दीक्षित डांस कर रही हैं. चाहे अवॉर्ड फंक्शन हो, उनका सुपर ग्लैम अवतार दोनों में वह सुपरस्टार हैं. लेकिन दुपट्टा मेरा... गाने में जहां वह शानदार डांस करती हैं. फैंस माधुरी के रील और रियल डांस को लेकर भ्रमित हो जाते हैं. यहां हमें माधुरी दीक्षित के कई बेहतरीन डांस नंबर्स की याद आती है. 

 20 साल बाद पर्दे पर वापसी

इसमें दिखाया गया है कि अनामिका आनंद और मनीष खन्ना 20 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. माधुरी दीक्षित और संजय कपूर भी 20 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह इत्तेफाक है या कुछ और? 

Advertisement

रेड कार्पेट सीन 

वह सीन जहां, एक युवा एक्ट्रेस अनामिका की उम्र पर तंज कसती है. हमें लोकप्रिय हस्तियों द्वारा कुछ यादगार रेड कार्पेट अवार्ड शो पर वापसी की याद दिलाता है.

Advertisement

 
वह सीन जहां अनामिका अपने फैंस के साथ सड़क पर चने के खेत गाने पर डांस करती हैं. वह इसे मस्ती से करती दिखती हैं. इसे देख कर हमें बी-टाउन सुपरस्टार रणवीर सिंह का सड़कों पर अपने फैंस के साथ डांस करना याद आता है.  
 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji में जाने 5000 रुपये में अच्छा Wireless Charger | ASK TG