विवेक ओबेरॉय ने खोला खास जड़ी-बूटी का राज, सुनील शेट्टी उसे खाकर खुद को रखते हैं फिट

Vivek Oberoi: सुनील शेट्टी 61 साल के हैं, लेकिन वह आज भी अपने लुक और फिटनेस से कई युवा कलाकारों को मात देते हैं. विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में एनडीटीवी इंडिया से बात. इस दौरान उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ काम करने के अपने अनुभवों को शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने सुनील शेट्टी की फिटनेस का राज खोला है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी वेब सीरीज धारावी बैंक को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह वेब सीरीज जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय वेब सीरीज धारावी बैंक का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. लंबे समय बाद दोनों एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. ऐसे में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के फैंस वेब सीरीज धारावी बैंक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच विवेक ओबेरॉय ने सुनील शेट्टी की फिटनेस का राज खोला है. 

सुनील शेट्टी 61 साल के हैं, लेकिन वह आज भी अपने लुक और फिटनेस से कई युवा कलाकारों को मात देते हैं. विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में एनडीटीवी इंडिया से बात. इस दौरान उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ काम करने के अपने अनुभवों को शेयर किया. विवेक ओबेरॉय ने बताया है कि वह सुनील शेट्टी के बचपन से फैन ने और वह खुद को फिट रखने के लिए एक जड़ी-बूटी खाते हैं. विवेक ओबेरॉय ने कहा- 'मैं सुनील शेट्टी सर का बचपन से फैन हूं. मैं उन्हें बचपन से जानता हूं, जब से वह मेरे पिता (सुरेश ओबेरॉय) के साथ काम कर रहे हैं.' 

अभिनेता ने आगे कहा- 'एक बार मैं बचपन में सुनील शेट्टी सर से एक फिल्म के सेट पर मिला था. वह जहां कोई जड़ी-बूटी पी रहे थे. मैंने उनसे पूछा कि यग क्या है तो उन्होंने कहा इससे ताकत मिलती हैं. इसके बाद सुनील सर ने मुझे भी थोड़ा सा पीने को दिया जो काफी कड़वा था. मुझसे पिया नहीं गया लेकिन जैसे-तैसे मैंने उस जड़ी-बूटी को पिया. फिर उस दिन घर जाते वक्त सुनील सर ने उस जड़ी-बूटी का डब्बा मुझे दिया और कहा कि रोज पीना.' विवेक ओबेरॉय ने इसके अलावा और भी ढेर सारी बातें की

Advertisement

आपको बता दें कि वेब सीरीज धारावी बैंक एशिया के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी की कहानी पर आधारित है. इस क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ मशहूर अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. इस सीरीज की ज्यादातर शूटिंग धारावी इलाके और वहां पर बसी हुई झोपड़ियों के बीच में हुई है. अपराध और रहस्य से भरी हुई इस वेब सीरीज धारावी बैंक का निर्देशन समित कक्कड़ ने किया है. यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध