Prime Video Urfi Javed Show: उर्फी जावेद पर बनी सीरीज का हुआ ऐलान, फॉलो कर लो यार में दिखेगी अनफिल्टर्ड जर्नी, इस दिन होगा प्रीमियर  

Prime Video Urfi Javed Show: उर्फी जावेद की फॉलो कर लो यार का प्रीमियर भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में 23 अगस्त को हिंदी में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prime Video Urfi Javed Show: फॉलो कर लो यार उर्फी जावेद की नई सीरीज इस दिन होगी रिलीज
नई दिल्ली:

Prime Video Urfi Javed Show: भारत में मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज, फॉलो कर लो यार के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया. सोल प्रोडक्शंस के फजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा प्रोड्यूस की गई और संदीप कुकरेजा द्वारा डायरेक्ट की गई नौ-एपिसोड की यह सीरीज भारत की सबसे बड़ी वायरल सनसनी उर्फी जावेद के जीवंत और मनोरम जीवन का एक अनफ़िल्टर्ड और गहन दृष्टिकोण है. फॉलो कर लो यार का प्रीमियर भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में 23 अगस्त को हिंदी में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ किया जाएगा. फॉलो कर लो यार प्राइम मेंबरशिप में शामिल की जाने वाली बिल्कुल नई सीरीज है. 

लीक से हटके और अपनी तरह की एक अलग रियलिटी-फॉलो सीरीज, उर्फी जावेद के राज को सबके सामने लाती है, जो कि एक ऐसी हस्ती हैं, जिनसे कुछ लोग नफरत करते हैं, तो बहुत से लोग प्यार भी करते हैं. इन सबके बावजूद उन्हें कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. फॉलो कर लो यार दर्शकों को ऊर्फी की राजों से भरी दुनिया में ले जाएगी, जिसका लाइमलाइट हमेशा पीछा करती है, साथ ही यह सीरीज पर्दे के पीछे के पूरे ड्रामे की एक अनफ़िल्टर्ड झलक भी दिखाती है.

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने 10 या 20 नहीं इतने किलो का पहना गाउन, टैम्पो से निकलीं एक्टेस तो लोग बोले- अगले कान फिल्म फेस्टिवल में...

चमक-दमक और ग्लैमर से परे, इंस्टाग्राम के फिल्टर से आगे, अजीबोगरीब सोशल पोस्ट्स और स्टोरीज से भी आगे, यह अनस्क्रिप्टेड सीरीज सोशल मीडिया के बाहर उर्फी की जिंदगी, उनके मुश्किल सफर, बेहिसाब रुकावटों को पार करने, मशहूर होने, मशहूरियत और किस्मत की उनकी लगातार तलाश और उनकी डिसफंक्शनल पारिवारिक जिंदगी के मुश्किलों से भरे उतार-चढ़ाव के बारे में सच्ची, असल हकीकत को उजागर करती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने इस बार पहनी अंडो से बनी स्कर्ट, देखकर आप भी उनकी क्रीएटिविटी की करेंगे तारीफ

Advertisement

सोल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने कहा, "हम फॉलो कर लो यार के लिए प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करने को लेकर बेहद खुश हैं, जिसमें उर्फी जावेद का दिलचस्प और सनसनीखेज सफर पेश किया जाएगा. मुंबई के बाहर के शहर से आनेवाली लड़की से लेकर 2022 में एशिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बनने तक, उनकी जिंदगी और बैकस्टोरी को लेकर सालों से लोगों की जिज्ञासा बनी रही है, क्योंकि वे लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. हमें पूरा भरोसा है कि भारत और दुनिया भर के 240 देशों और प्रदेशों में प्राइम वीडियो के दर्शक उर्फी की जबरदस्त कहानी की तह-ए-दिल से सराहना करेंगे और उनके साथ खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे, जो कि न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि प्रेरित भी करती है".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: पुलिस ने आज 'Pushpa' से 4 घंटे में क्या-क्या पूछा | Sawal India Ka | NDTV India