साल 2022 में इन टॉप वेब सीरीज का रहेगा इंतजार, अजय देवगन और संजय लीला भंसाली देंगे दस्तक

साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनीलिव, जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धुरंधर सीरीज का बोलबाला रहा. जानें 2022 में आ रही हैं कौन सी वेब सीरीज.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

मनोरंजन की दुनिया पिछले कुछ साल में तेजी से बदली है. कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर खुलते बंद रहे हैं और एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में ओटीटी पर एंटरटेन की डोज फिर से अहम होती नजर आ रही है. साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनीलिव, जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धुरंधर सीरीज का बोलबाला रहा. आइए एक नजर डालते हैं साल 2022 में आने वाली कुछ ऐसी वेब सीरीज पर जिनमें बड़े सितारों के साथ ही कुछ हटकर देखने को भी मिलेगा...

1. रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness)
इससे अजय देवगन वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इसमें ईशा देओल भी हैं और यह लूथर सीरीज पर आधारित है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

2. हीरामांड (Heeramandi)
संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं. इस सीरीज में लाहौर के साथ ही हीरामंडी भी नजर आएगी. 

3. ब्रीद 3 (Breathe 3)
अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन, अमित साध और नित्या मेनन की हिट वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. 

4. पंचायत (Breathe 3)
अमेजन प्राइम वीडियो की जीतेंद्र कुमार की इस वेब सीरीज का अगला पार्ट 2022 में देखने को मिलेगा. 

5. दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2)
नेटफ्लिक्स पर शेफाली शाह का अगला सीजन आने वाला है, और क्राइम की दुनिया का एक और चेहरा देखने को मिलेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ganpati Visarjan Mumbai: गणपति विसर्जन के लिए BMC की क्या हैं खास तैयारियां?