'तुमसे ना हो पाएगा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नजर आएगी यंगस्टर की जिंदगी की चुनौतियां

डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार की आगामी फिल्‍म “तुमसे ना हो पाएगा” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में आज के युवाओं के सामने मौजूद आधुनिक चुनौतियों का हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में मजेदार ढंग से झलक देती है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
“तुमसे ना हो पाएगा’’ को पाएगा ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार की आगामी फिल्‍म  “तुमसे ना हो पाएगा” का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में आज के युवाओं के सामने मौजूद आधुनिक चुनौतियों का हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में मजेदार ढंग से झलक देती है. इसमें हमारे समाज के द्वारा बनाये गये ‘नियमों' के खिलाफ युवाओं की यह दुविधा भी दिखाई देती है कि अपना रास्‍ता बनाकर अपने सपने पूरे कैसे करें. यह फिल्‍म 29 सितंबर को सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी. “तुमसे ना हो पाएगा”  भारत के युवाओं को दिया जा रहा एक तरोताजा और मजाकिया संदेश है- “अपने दिल की बात मानने के लिये हिम्‍मत जुटाओ और अपनी सफलता को खुद तय करो''. इश्‍वाक सिंह, महिमा मकवाना, गौरव पांडे, अमाला अक्किनेनी, गुरप्रीत सैनी, परमीत सेठी और मेघना मलिक जैसे प्रतिभाशाली कलाकार इस कहानी में जान डाल रहे हैं.

निर्माता एवं लेखक नीतेश तिवारी ने कहा, “तुमसे ना हो पाएगा' को हर एक मध्‍यम-वर्गीय युवा की कहानी पर्दे पर दिखाने के लिए लिखा गया है. चाहे कॉर्पोरेट जॉब की उलझनें हों या अपने बचपन के प्‍यार की खोज या खुद से अपना कुछ शुरू करने का जिन्‍दगी भर देखा सपना, तुमसे ना हो पाएगा ऐसी प्रासंगिक कहानी है! हम सभी डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर दुनियाभर के दर्शकों के साथ यह कहानी साझा करने के लिये बड़े ही रोमांचित हैं और उम्‍मीद कर रहे हैं कि यह हमारे दर्शकों को प्रेरित करेगी और उनका मनोरंजन भी करेगी.”

निर्देशक अभिषेक सिन्‍हा ने कहा, “ऐसे समाज में, जहां हमें यह मानने पर मजबूर किया जाता है कि हाथ की रेखाएं हमारा भविष्‍य तय करती हैं, तुमसे ना हो पाएगा यह संदेश देने का एक गंभीर प्रयास है कि केवल आप ही अपनी सफलता को तय कर सकते हैं. कभी-कभी इसका मतलब समाज के निर्धारित नियमों को तोड़ने, आप पर यकीन न करने वालों पर ध्‍यान ना देने और अपने भीतर की उस आवाज को सुनने से हो सकता है, जो कहती है कि “'करके दिखाओ!'', अपनी पूरी ताकत के साथ अपने सपने का पीछा करो. इसी बात ने हमें यह कहानी लाने के लिये प्रेरित किया है, वह भी थोड़े व्‍यंग्‍य के साथ. आपके द्वारा इस फिल्‍म को देखे जाने का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्‍योंकि कहीं न कहीं यह आपकी जिन्‍दगी के सफर से मेल खाएगी.” फिल्‍म में समाज की ‘लोग क्‍या कहेंगे' वाली सोच के खिलाफ कुछ युवा दोस्‍त हैं, जिनकी अगुवाई दो प्रतिभाशाली कलाकार इश्‍वाक सिंह और गौरव पांडे कर रहे हैं.

Advertisement

एक्‍टर इश्‍वाक सिंह ने कहा, “तुमसे ना हो पाएगा' एक ऐसी कहानी है, जो मेरे लिये बड़ी ही प्रासंगिक है. मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है और मुझे यकीन है कि इसे देखने वाला हर कोई ऐसा ही सोचेगा. यह एक हल्‍की-फुल्‍की मजाकिया फिल्‍म है, जिसमें हंसी के ठहाके और एक मजबूत विषय है, जो सभी के दिलों में बसता है: अपने सपनों का पीछा करो और सामाजिक दबाव में आकर न झुको. मैं सोचता हूं कि हमारी जिन्‍दगी में ऐसा वक्‍त आता है, जब हमें लगता है कि हम जो कर रहे हैं, वह हमारे लिये नहीं है, लेकिन हम वही करते रह जाते हैं, क्‍योंकि किसी ने तय कर रखा था कि हमारे लिये सबसे अच्‍छा क्‍या है. लेकिन फिर वह पल आता है, जब आप खुद से कहते हैं कि मुझे इससे बाहर निकलना है और अपने हिसाब से काम करना है और इससे भी महत्‍वपूर्ण, जो मुझे खुशी दे. यह कहना कि मैं अपनी नौकरी छोड़कर अपने मन का काम करना चाहता हूं, सबसे मुश्किल होता है. आपके पक्ष में कोई नहीं होता है और आप सोचते हैं कि कहां जाएं और क्‍या करें. मेरा किरदार गौरव यही रास्‍ता अपनाता है और उस सफर में, जोकि हंसी दिलाने वाली किसी रोलर कोस्‍टर राइड से कम नहीं है, वह खुद को खोजता है, अपने असली काम और उन सब चीजों के बारे में जानता है जो उसके लिये मायने रखता है.”

Advertisement

एक्‍टर गौरव पांडे ने कहा, “इस कहानी की प्रासंगिकता उन कारणों में से एक थी, जिनके चलते मुझे इससे प्‍यार हो गया. यह फिल्‍म एकदम नये और मजाकिया तरीके से दिखाती है कि खुद पर यकीन कैसे करें और उनके खिलाफ खड़े हों, जो कहते हैं कि “'तुमसे ना हो पाएगा''. इसके अलावा, यह अपनी लगन को दोबारा जिन्‍दा करने और अपने यकीन से जुड़ने की कहानी भी है. कोशिश करते रहिये और जिन्‍दगी में मिलने वाली चुनौतियों को कभी अपना मनोबल मत तोड़ने दीजिये.” “तुमसे ना हो पाएगा'' में जब गौरव समाज के दबाव से मुक्‍त होगा और आपको भी प्रेरित करेगा, तब भावनाओं के उतार-चढ़ाव के लिये आपको तैयार रहना होगा, स्‍ट्रीमिंग 29 सितंबर से डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking