जॉम्बी के हमले से लेकर ममी के कहर तक, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है यह वेब सीरीज और फिल्में

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अगस्त के अगले पंद्रह दिनों के लिए अपनी फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है. इसमें हॉरर से लेकर क्राइम थ्रिलर तक हर तरह का मसाला मौजूद है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेटफ्लिक्स पर हॉरर और जॉम्बी वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अगस्त के अगले पंद्रह दिनों के लिए अपनी फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है. नेटफ्लिक्स पर देसी मनोरंजन के साथ ही विदेशी मसाला भी देखने को मिलेगा. हॉरर से लेकर रहस्य रोमांच की दुनिया के नए दरवाजे खुलने जा रहे हैं तो वहीं कई पुरानी हिट सीरीज के ताजा सीजन भी रिलीज के लिए तैयार हैं. इस तरह क्राइम थ्रिलर से लेकर हॉरर जॉनर तक के शौकीनों के लिए नेटफ्लिक्स जमकर मनोरंजक वेब सीरीज और फिल्में लेकर आ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों पर.

1. द ममी (The Mummy) 
रिलीज डेट: 16 अगस्त
जॉनर: हॉरर फिल्म

2. स्कारफेस (Scarface) 
रिलीज डेट: 16 अगस्त
जॉनर: एक्शन फिल्म

3. ही-मैन ऐंड द मास्टर्स ऑफ द यूनिवर्स सीजन 3 (He-Man and The Masters of The Universe Season 3)
रिलीज डेट: 18 अगस्त
जॉनर: एनिमेशन

4. द वॉकिंग डेड सीजन 11 (The Walking Dead Season 11)
रिलीज डेट: 22 अगस्त 
जॉनर: जॉम्बी वेब सीरीज

5. एंग्री बर्ड्स: समर मैडनेस सीजन 3 (Angry Birds: Summer Madness Season 3)
रिलीज डेट: 25 अगस्त
जॉनर: एनिमेशन

6. दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2)
रिलीज डेट: 26 अगस्त 
जॉनर: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 

7. आई एम अ किलर सीजन 3 (I Am A Killer Season 3)
रिलीज डेट: 30 अगस्त
जॉनर: क्राइम डॉक्युसीरीज
    
 

VIDEO: पिता रणधीर कपूर के घर के बाहर कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं करीना कपूर

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान