कोरोना ही नहीं ये वायरस भी हैं बेहद जानलेवा, इन 5 वेब सीरीज को देख दिल में बैठ जाएगा महामारी का डर

साल 2020 से शुरू हुआ कोरोना वायरस की यह महामारी थमने का नाम नहीं हैं. एक वायरस कितना जानलेवा हो सकता है. यह कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी देखने को मिल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जानलेवा वायरस पर बनीं वेब सीरीज
नई दिल्ली:

एक बार फिर से कोरोना वायरस की महामारी देश में पैर पसारने के लिए तैयार है. हर दिन कोवि-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कई संस्थाओं में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है. साल 2020 से शुरू हुआ कोरोना वायरस की यह महामारी थमने का नाम नहीं हैं. एक वायरस कितना जानलेवा हो सकता है. यह कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी देखने को मिल चुका है. ऐसे में आज हम आपको उन वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं जो किसी जानलेवा वायरस पर आधारित हैं. 

12 मंकीज 
12 मंकीज़ 1995 की अमेरिकी साइंस फिक्शन ड्रामा है, जो टेरी गिलीयम द्वारा निर्देशित है, जो क्रिस मार्कर की 1962 की शॉर्ट फिल्म ला जेटी से प्रेरित है. 1996 में जारी एक घातक वायरस, लगभग पूरी मानवता का सफाया कर देता है, जो बचे लोगों को भूमिगत रहने के लिए मजबूर करता है. माना जाता है कि बारह बंदरों की सेना के रूप में जाने जाने वाले एक समूह ने वायरस जारी किया है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

द स्ट्रेन 
यह अमेरिकन हॉरर ड्रामा सीरीज सीडीसी के न्यूयॉर्क स्थित कैनरी प्रोजेक्ट के प्रमुख डॉ. एप्रैम गुड वेदर के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसे एक एरोप्लेन की लैंडिंग की जांच करने के लिए बुलाया जाता है, जिसमें सवार सभी लोग मारे जाते हैं. इसकी वजह एक वायरल होता है, वायरस फैलने लगता है और गुड वेदर अपनी टीम और शहर के निवासियों के एक ग्रुप के साथ मिलकर मानवता को बचाने के लिए युद्ध छेड़ता है.

Advertisement

बिटवीन 
बिटवीन में कनाडा की साइंस फिक्शन ड्रामा टीवी सीरीज है जो 21 मई 2015 को सिटी टीवी पर शुरू हुई थी. माइकल मैकगोवन द्वारा बनाई इस सीरीज में जेनेट मैककर्डी को विले डे के रूप में दिखाया गया है, जो कि प्रिटी लेक के छोटे से शहर में रहने वाले एक मंत्री की प्रेग्नेंट बेटी है, जो एक रहस्यमय बीमारी से जूझ रही है जिसने 21 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मार डाला है.

Advertisement

सरवाइवर्स 
'सरवाइवर्स' बीबीसी द्वारा बनाई ब्रिटिश साइंस फिक्शन टेलीविजन सीरीज है. यह उन लोगों के समूह के जीवन को दिखाती है जो इन्फ्लुएंजा के अज्ञात स्ट्रेन से बच गए, जिसने अधिकांश मानव प्रजातियों को मिटा दिया है.

Advertisement

द वॉकिंग डेड
द वॉकिंग डेड रॉबर्ट किर्कमैन,चार्ली एडलार्ड और टोनी मूर की इसी नाम की कॉमिक बुक सीरीज़ पर आधारित एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिक हॉरर टीवी सीरीज़ है. सीरीज में एक पूर्व पुलिस अधिकारी रिक ग्रिम्स के नेतृत्व में बचे लोगों के एक समूह को दिखाया जाता है, जो एक सुरक्षित घर की तलाश में यात्रा करते हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'

Featured Video Of The Day
Noida Porn Racket Case में नए खुलासे! Adult Webcam Studio में Models की A-B-C Category क्या थी?