साउथ की फिल्में ही नहीं वेब सीरीज भी हैं लाजवाब, तमिल-तेलुगू की हिंदी डब ये 5 वेब सीरीज उड़ाकर रख देंगी होश

Top 5 South Dubbed Web Series: साउथ की फिल्मों ही नहीं बल्कि वेब सीरीज भी ओटीटी जगत में धूम मचा रही हैं. तमिल और तेलुगू की हिंदी में डब यह पांच सीरीज कतई न करें मिस.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तमिल-तेलुगू से हिंदी में जब टॉप 5 वेब सीरीज
नई दिल्ली:

Top 5 South Hindi Dubbed Web Series List: अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और किसी जबरदस्त एंटरटेनिंग वेब सीरीज की तलाश कर रहे हैं तो साउथ की इन 5 धमाकेदार वेब सीरीज को बिलकुल भी मिस न करें. इन वेब सीरीज की कहानी, ट्विस्ट और क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देंगे. IMDB पर भी इन्हें तगड़ी रेटिंग मिली है. तेलगु भाषा की ये जबरदस्त वेब सीरीज हिंदी में भी उपलब्ध है. इनकी कहानी आपको हैरान कर देंगी. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और एमएक्स प्लेयर भी मौजूद हैं. आइए जानते हैं इन वेब सीरीज के नाम और इन्हें कहां देख सकते हैं.

1. पबगोआ (PubGoa)
IMDB रेटिंग:
7.7 
OTT प्लेटफॉर्म: ZEE5
इस वेब सीरीज को साल 2020 में रिलीज किया गया था. इसकी कहानी वर्चुएल गेम से जुड़ी होती है, जिसका इंपैक्ट रियल लाइफ पर होता है. गेम में जितने लोगों को मारा जाता है, वे असल जिंदगी में भी मारे जाते हैं. शुरुआत से लेकर आखिरी तक वेब सीरीज की कहानी आपको पूरी तरह बांधकर रखती है. इस गेम को खेल रहे लोगों का आखिरी अंजाम क्या होता है, इसे देखने के लिए आपको पूरी वेब सीरीज देखनी चाहिए. 

2. फिंगर ट्रिप (Finger Trip)
IMDB रेटिंग: 7.5
OTT प्लेटफॉर्म: ZEE5
इस लिस्ट की दूसरी वेब सीरीज है 'फिंगरट्रिप' है. क्राइम-मिस्ट्री थ्रिलर वाली इस वेब सीरीज की कहानी रियल लाइफ और सोशल मीडिया के इर्द-घूमती है. इसकी स्टोरी में दिखाया गया है कि अगर हम अगर सोशल मीडिया पर छोटी सी भी गलती करते हैं तो उसका अंजाम क्या होता है और किस हद तक खतरनाक हो सकती है.

Advertisement

3. लॉक्ड (Locked)
IMDB रेटिंग:
7.3 
OTT प्लेटफॉर्म: एमएक्स प्लेयर (MX Player)
थ्रिल, क्राइम और ड्रामा से भरपूर यह वेब सीरीज आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी. कहानी एक डॉक्टर के घर की है. जहां एक दिन अचानक से कुछ लोग लूट करने पहुंच जाते हैं लेकिन खुद ही उस घर में फंस जाते हैं. डॉक्टर के घर से निकलना उनके लिए आसान नहीं होता है. यहां कुछ ऐसी चीजे होती हैं, जो आपके रोंगटे खड़ी कर देंगी. डॉक्टर के घर से कौन-कौन बाहर आ पाता है, यह तो आपको वेब सीरीज देखने को बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

 4. पुलिस डायरी 2.0 (Police Diary 2.0)
IMDB रेटिंग:
7.1
OTT प्लेटफॉर्म:  ZEE5
एक्शन से भरपूर यह वेब सीरीज 2019 में आई थी. इसकी कहानी दो स्पेशल टास्क फोर्स टीमों के क्राइम सॉल्व करने को लेकर हैं. ये क्राइम तमिलनाडु में हो रहे हैं. क्राइम सॉल्व करते समय इतने ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं कि आप हैरान रह जाएंगे. ये वेब सीरीज देखने लायक है.

5. हाई प्रिस्टेस(High Priestess)
IMDB रेटिंग: 6.4
OTT प्लेटफॉर्म: जी5 (ZEE5)
इस लिस्ट की चौथी वेब सीरीज हॉरर और मिस्ट्री थ्रिलर है. 2019 में आई इस वेब सीरीज की कहानी में एक प्रिस्टेस है, जो काफी रहस्यमय है और एक केस में फंस जाती है. इस सीरीज की 7 कहानियों का एक ही समाधान है. पुजारिन किस तरह इस रहस्यमय केस से बाहर आती है और क्या-क्या तरकीब अपनाती है, यह देखने लायक है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील