मेड इन हेवन से कॉलेज रोमांस तक, ये हैं 5 बेस्ट रोमांटिक वेब सीरीज,याद आ जाएगी आपको अपनी लव स्टोरी

ओटीटी पर मौजूद रोमांटिक जॉनर को खूब पसंद किया जाता है. आइए एक नजर डालते हैं ओटीटी पर मौजूद टॉप फाइव वेब सीरीज पर

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ओटीटी पर मौजूद टॉप 5 रोमांटिक वेब सीरीज
नई दिल्ली:

अगर आप सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन से हटकर रोमांटिक वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है. इस वीकेंड आप घर पर बैठकर बेहतरीन रोमांटिक वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर एक से बढ़कर एक रोमांस से भरपूर वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपको आपकी लव स्टोरी की याद दिला देंगी. तो अगर आपने रोमांस से भरपूर सीरीज देखने का मन बना लिया है तो फटाफट इन 5 वेब सीरीज को अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट में ऐड कर लें और देखना मिस न करें. आइए जानते हैं टॉप रोमांटिक वेब सीरीज की लिस्ट..

फ्लेम्स (Flames)

अमेजन प्राइम वीडियो की रोमांटिक सीरीज फ्लेम्स के तीन सीजन आ चुके हैं.  पहले सीजन के बाद यह मोस्ट अवेटेड सीरीज बन गई. इस वेब सीरीज की कहानी कोचिंग प्यार पर बेस्ड है. ऋत्विक साहोरे, तान्या मानिकतला, सोनाक्षी ग्रोवर और शिवम काकर की एक्टिंग की चौकड़ी ने सीरीज की कहानी को रोमांस से भर दिया है. इस सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

लिटिल थिंग्स (Little Things)

नेटफ्लिक्स पर मौजूद लिटिल थिंग्स वेब सीरीज में रोमांस का तड़का देखने को मिलता है. इस सीरीज की कहानी दो यूथ ध्रुव और काव्या के रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. अजय भुइयां, प्रांजल दुआ, सुमित अरोड़ा और रुचिर अरुण के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. 

Advertisement

मेड इन हेवन (Made in Heaven)

प्राइम वीडियो पर यह वेब सीरीज मौजूद है. दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलता  है. अगर आप रोमांटिक वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यह टॉप 5 में से एक है. IMDB ने 'मेड इन हेवन' सीरीज को 8.3 की रेटिंग दी है.

Advertisement

कॉलेज रोमांस (College Romance)

अगर आप कॉलेज वाले रोमांस और टीनेज वाली लाइफ को फिर से एंजॉय करना चाहते हैं तो सोनी लिव पर मौजूद 'कॉलेज रोमांस' वेब सीरीज को देख डालिए. साल 2018 में रिलीज इस सीरीज को लेकर काफी बवाल भी मच चुका है. इस सीरीज की कहानी  प्यार से लेकर दोस्ती और कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है. 

Advertisement

मिसमैच्ड (Mismatched)

भारत के नेशनल क्रश रोहित सराफ की इस रोमांटिक वेब सीरीज की काफी चर्चाएं हैं. यूट्यूब फेम प्राजक्ता कोहली के साथ उनकी जोड़ी ने इस वेब सीरीज में रोमांस का तड़का डाल दिया है. Mismatched का पहला और दूसरा सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla