पांच देसी वेब सीरीज जिन्होंने बदल डाली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तकदीर, आपने देखी क्या

अमेजन प्राइम वीडियो पर कुछ ऐसी वेब सीरीज आईं जिन्होंने इसे भारत में लोकप्रिय नाम बना दिया. क्या आपने देखी है कालीन भैया, प्रधानजी और सिरफिरे पुलिस अफसर की शानदार वेब सीरीज.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन पांच सीरीज ने अमेजन प्राइम वीडियो पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

इन दिनों मनोरंजन के मामले में वेब सीरीज का कोई जवाब नहीं है. धीरे-धीरे कहानी को लेकर माहौल रचा जाता है, और फिर ऐसे मोड़ पर छोड़ा जाता है कि उसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार रहे. कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तकदीर ही बदल दी है. भारत में अमेजन प्राइम वीडियो को लोकप्रिय बनाने में कुछ वेब सीरीज का हाथ रहा है. इन सीरीज में न सिर्फ देसी कहानियां देखने को मिलीं, बल्कि दर्शकों ने खुद को इनसे कनेक्ट भी किया. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ वेब सीरीज पर जिन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो को भारत में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई.

1. मिर्जापुर (Mirzapur)
मिर्जापुर का देसी अंदाज, ठेठ देसी कैरेक्टर और फिर मजेदार वनलाइन ने इसे देश भर में लोकप्रिय सीरीज बना दिया. कालीन भैया से लेकर मुन्ना भैया तक, सारे कैरेक्टर हिट रहे. इस सीरीज ने पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा को जबरदस्त लोकप्रियता दी, और ओटीटी प्लेटफॉर्म को जनता के बीच जबरदस्त हिट कर दिया. 

2. पंचायत (Panchayat)
जब गांव हमारे मनोरंजन जीवन से गायब होते जा रहे हैं, ऐसे में पंचायत ने दस्तक दी. ग्राम पंचायत के प्रधानजी, सचिव जी और गांव के कैरेक्टर्स ने हमें पुराने दिनों में पहुंचा दिया. इन किरदारों की मासूमियत और जीवन से जुड़ी छोटी-मोटी खुशियों ने गहरे तक असर किया. इसमें जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. 

Advertisement

3. पाताल लोक (Pataal Lok)
दिल्ली के एक पुलिसकर्मी की कत्ल की गुत्थी सुलझाने की कोशिश उसे किस तरह बेचैन कर देती है, यह देखने वाली बात है. वह हर बाधा को लांघते हुए, गुत्थी को सुलझाता है. इसमें जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी के जोरदार किरदार हैं. 

Advertisement

4. द फैमिली मैन (The Family Man)
मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दो सीजन आ चुके हैं. दूसरे सीजन में साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु ने निगेटिव रोल निभाया था. सीरीज को खूब पसंद किया गया और अब फैन्स को तीसरे सीजन का इंतजार है. 

Advertisement

5. फोर मोर शॉट्स प्लीज! (Four More Shots Please!)
यह कहानी चार महिलाओं की हैं, जो जीवन में अपने-अपने संघर्ष में लिप्त हैं. इस तरह इस वेब सीरीज में आधुनिक दौर की कई तरह कई समस्याओं को दिखाया गया है. इसमें रिलेशनशिप इश्यू मेन फोकस में रही हैं. इसमें शयोनी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू लीड रोल में हैं. 

Advertisement

इसे भी देखें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ मिनट पहले का CCTV फुटेज आया सामने

Featured Video Of The Day
Terrorist Attack in Pakistan: गधों पर ले गए Army जवानों के शव