Top 5 Indian Horror Web Series: आपके रोंगटे खड़े कर देंगी ये टॉप 5 इंडियन हॉरर वेब सीरीज, डर के साथ होगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

आज हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज के बारे में जिन्हें देखकर आपको सच में डर लगेगा. तो अगर आप हॉरर वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो इन पांच हॉरर वेब सीरीज को अपनी फेवरेट प्ले लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
गहराइयां, परछाई, घोल
नई दिल्ली:

ओटीटी की दुनिया एंटरटेनमेंट का खजाना है. खजाने से आप अपने पसंद का कोई भी कंटेंट ले सकते हैं.  ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अब वेब सीरीज फिल्मों पर हावी होने लगी हैं. ओटीटी पर हर रोज कुछ नया, इंटरेस्टिंग और मजेदार कंटेंट रिलीज हो रहा है. इमोशनल, रोमांटिक, एडवेंचर के अलावा ओटीटी पर हॉरर सीरीज का भी जबरदस्त जलवा है. खास तौर पर इंडियन हॉरर वेब सीरीज को लोग देखना बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप 5 हॉरर वेब सीरीज के बारे में जिन्हें देखकर आपको सच में डर लगेगा.  तो अगर आप हॉरर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इन पांच हॉरर वेब सीरीज को अपनी फेवरेट प्ले लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.  

परछाई (Parchhayee)

हॉरर वेब सीरीज का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त कंटेंट मौजूद है. तो अगर आप सीरीज देखने के शौक़ीन हैं  तो अपनी लिस्ट में 'परछाई' वेब सिरीज को शामिल कर लें. रस्किन बॉन्ड की हॉरर स्टोरीज पर बेस्ड परछाई वेब सीरीज को बनाया गया है. इस वेब सीरीज के  आप 12 शॉर्ट हॉरर स्टोरीज देख सकते हैं. इस हॉरर वेब सिरीज को आप ज़ी 5 में देख सकते हैं. 

गहराइयां (Gehraiyaan)

 ये घोस्ट वेब सीरीज एक ऐसी लड़की रेयना कपूर (संजीदा शेख) के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है जो एक सर्जन हैं और जिसके अतीत की कोई बात उसे परेशान कर रही है. इसके अलावा कहानी में दो लोग शामिल हैं.  एक उसका रहस्यमय पड़ोसी है और दूसरा उसका सबसे अच्छा दोस्त. ये बेस्ट इंडियन हॉरर वेब सीरीज में से एक है जो आपको हॉरर और रहस्य से भरपूर है. गहराइयां वेब सीरीज विक्रम भट्ट ने बनाई है और आप इसे वूट पर देख सकते हैं.  

भ्रम (Bhram)

क्या आपको साइको हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद है. अगर हां तो आप इस टॉप हॉरर वेब सीरीज को हिंदी में देखना जरूर पसंद करेंगे. इस वेब सीरीज में कल्कि एक PTSD पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर पीड़ित लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जिसे हर जगह एक रहस्यमयी लड़की दिखाई देती है. पहले तो वो  मानती है कि ये उसकी कल्पना थी, बाद में उसे पता चला कि 20 साल पहले लड़की की मृत्यु हो गई थी. इस थ्रिलर हॉरर वेब सीरीज भ्रम को आप जी 5 में देख सकते हैं

Advertisement

टाइपराइटर (Typewriter)

टाइपराइटर बेस्ट हॉन्टेड वेब सीरीज में से एक है जिसे आप जरूर पसंद करेंगे.  इसका 1 सीज़न है और इसमें 5 एपिसोड शामिल हैं. कहानी युवा दोस्तों के एक समूह से शुरू होती है जो हमेशा भूतों की तलाश करते हैं. उनके पड़ोस में एक डरावना विला है और वो जल्द से जल्द भूत को पकड़ना चाहते हैं. इस वेब सीरीज में कुछ अजीबोगरीब मौतें होती है और आखिर में जो पता चलता है वह इस वेब सीरीज को देखने लायक इंटरेस्टिंग बनाता है. ये एक अच्छी हिंदी हॉरर वेब सीरीज है जो आपके मूड को तरोताजा कर देगी.  

Advertisement

घोल (Ghoul)

ये इंडियन हॉरर वेब सीरीज मिलिट्री द्वारा पकड़े गए एक अजीब कैदी से शुरू होती है. अब जब वो उनसे पूछताछ शुरू करते हैं, तो असामान्य घटनाएं होती हैं. राधिका आप्टे इस वेब सीरीज में एक मिलिट्री ऑफिसर निदा रहीम के किरदार में हैं और उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी अली सईद से पूछताछ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वो कैदी जवाब देने से इनकार कर देता है. निदा का मानना है कि इस कैदी को किसी बुरी आत्मा ने अपने वश में कर रखा है और ये आत्मा उन सबको मारने आई है. घोल में केवल तीन एपिसोड हैं लेकिन वो सभी इतने भयानक हैं कि आपको  देखकर मजा आ जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?