इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब हाईवे पर देखी यह भूत-लीला, हॉरर स्टोरी पढ़कर आप भी कहेंगे 'ओह माय गॉड'

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के दहन की लीड टिस्का चोपड़ा रियल लाइफ में भी कर चुकी हैं सुपरनैचुरल पॉवर को महसूस. किस्सा सुनकर उड़ जाएंगे होश.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया यह डरावना किस्सा
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार जल्द ही एक सुपरनैचुरल सीरीज के साथ सामने आ रहा है. इस शो का नाम है दहन-राकन का रहस्य. इस शो में टिस्का चोपड़ा एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं. ये सदियों पुराने मिथकों और अंधविश्वास की एक डार्क स्टोरी है. इस सीरीज को विक्रांत पवार ने निर्देशित किया हैं जबकि इसे निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा. इस सीरीज में शिलासपुरा के एक विचित्र, देहाती गांव में असाधारण घटनाएं होती हैं, जिसे 'द लैंड ऑफ द डेड' भी कहा जाता है. बनिजय एशिया, दीपक धर और ऋषि नेगी द्वारा निर्मित ये सीरीज 16 सितंबर को रिलीज होगी. इस पूरी में नौ-एपिसोड हैं. इसमें राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला, अंकुर नैयर, रोहन जोशी, लहर खान जैसे कलाकार भी शामिल हैंय

वैसे हम सभी ने अपनी लाइफ में कभी न कभी कुछ सुपरनैचुरल पॉवर्स का अनुभव किया होगा. ऐसे में जब शो की लीड टिस्का चोपड़ा से उनके साथ लाइफ में हुए इस तरह के इंसिडेंट को लेकर सवाल किया गया, तो इसपर उन्होंने बेहद दिलचस्प कहानी का जिक्र किया. उन्होंने बताया, ‘मैंने निश्चित रूप से कुछ एनर्जीज का अनुभव किया है, कुछ अजीब घटनाएं भी है जिनका कोई स्पष्टीकरण नहीं है. इनमें से एक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई एक घटना थी जो बेहद डरावनी थी. देर रात हमारी आंखों के सामने एक भयानक दुर्घटना घटी, हमने देखा कि एक महिला मर गई और जब हम बॉडी को देखने वापस आए, तो कुछ भी नहीं था.'

Featured Video Of The Day
जिस Waqf Board को 12 साल पहले असीमित ताकत मिली थी, उसे कैसे कानूनी दायरे में लाया जा रहा है?