इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं ये वेब सीरीज, बच्चों से लेकर बड़ों तक का होगा फुल एंटरटेनमेंट

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने 15 जुलाई से ही वेब सीरीज की झड़ी लगा दी है. आप आराम से शनिवार और रविवार की छुट्टी में इन वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'शूरवीर' सहित इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं ये वेब सीरीज
नई दिल्ली:

आने वाला वीकेंड ओटीटी पर बेहद जबरदस्त होने वाला है. वैसे तो वीकेंड शनिवार रविवार का होता है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने 15 जुलाई से ही वेब सीरीज की झड़ी लगा दी है. वैसे भी शुक्रवार से नई फिल्म रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ताकि वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमा हॉल पहुंच सकें. अब यही हाल ओटीटी पर भी है. जहां शुक्रवार (15 जुलाई) से ही वेबसीरीज रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. आप आराम से शनिवार और रविवार की छुट्टी में इन वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. हालांकि ये सिलसिला एक ही दिन में थमने वाला नहीं है. इसके बाद भी पूरे हफ्ते इंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज जारी रहेगा.

15 जुलाई

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेब सीरीज 'शूरवीर', जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ये वेब सीरीज भारत की सेना के वीर जवानों पर आधारित है. ये एक स्पेशल फोर्स की कहानी है, जो दुश्मन देश में घुस कर उसको खत्म करके आती है.

इसी दिन रिलीज होने वाली दूसरी वेब सीरीज है 'फरजर (Farzar)' है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये एक एनिमेटेड वेब सीरीज है जिसे हम साइंस फिक्शन कह सकते हैं. इसमें एक फरजर नाम के ग्रह को बचाने के लिए जंग लड़ी जाती है.

Advertisement

20 जुलाई

20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देखिए वेब सीरीज वर्जिन रिवर का चौथा सीजन. जिसमें जेक और मेल के रिलेशन में कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस नजर आएंगे. इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन आने के बाद से ही  चौथे सीजन का इंतजार था. और अभी चौथा सीजन रिलीज होने में वक्त है लेकिन वेब सीरीजी के फैन्स अभी से पांचवें सीजन की चर्चा करने लगे हैं.

Advertisement

इन वेब सीरीज के अलावा साउथ इंडियन वेब सीरीज 'परंपरा' का सीजन टू डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. रिमैरिज एंड डिजायर, अलकैमी ऑफ सॉल्स जैसी कोरियन वेबसीरीज भी इसी वीक रिलीज होंगी.

Advertisement

VIDEO: Paparazzi ने रणबीर को दी बधाई, मां नीतू कपूर का आया ये रिएक्शन

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Uttarakhand Visit: मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है... उत्तराखंड के हर्षिल में बोले पीएम मोदी