ओटीटी पर रिलीज हुई कई सारी वेब सीरीज को दर्शकों का ढेरों प्यार मिला और ये सुपरहिट रहीं. इनकी कहानियों ने दर्शकों को ऐसा जोड़ा कि इनके खत्म होने के बाद अब लोग बेसब्री से सीरीज के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इसमें से ही एक ‘असुर' का नया सीजन ‘असुर 2' रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं अब कुछ और सीरीज हैं, जिनके नेक्स्ट सीजन को दर्शक जल्द देखना चाहते हैं. आज हम ऐसी ही 5 मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.
पंचायत 3
अमेजन प्राइम के इस वेब सीरीज का अगला हिस्सा देखने के लिए फैंस बेचैन हैं. सीरीज के दूसरे पार्ट का अंत बेहद इमोशनल था, ऐसे में फैंस उसके आगे की कहानी जानने के लिए बेसब्र हैं. सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी किस तरह आगे बढ़ती है और प्रधान जी के जीवन में आगे क्या होता है, इसे जानने के लिए पंचायत 3 का इंतजार किया जा रहा है. पंचायत 3 की शूटिंग जारी है और जल्द इसे रिलीज किया जा सकता है.
मिर्जापुर 3
कालीन भैया और गुड्डू भैया की लड़ाई में आगे क्या होता है, ये जानने के लिए दर्शक बेचैन हैं. ऐसे में मिर्जापुर 3 का दर्शकों से बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज का दोनों सीजन जबरदस्त हिट रहा. पंकज त्रिपाठी से लेकर अली फजल और दिव्येंदु से लेकर रसिका दुग्गल सभी ने दमदार एक्टिंग की और दर्शकों का दिल जीत किया. अनुमान है कि इसी साल सीरीज का तीसरा सीजन भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा.
आर्या 3
सुष्मिता सेन की दमदार वेब सीरीज 'आर्या 3' का भी लोग काफी इंतजार कर रहे हैं. सुष्मिता सेन ने आर्या 3 की शूटिंग पूरी भी कर ली है और जल्द इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है.
द नाइट मैनेजर 2
आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर 'द नाइट मैनेजर' का पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा. वहीं अब इसका दूसरा सीजन 30 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी की बेहतरीन वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा पार्ट देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के आखिर तक सीरीज के नए सीजन की शूटिंग शुरू होगी. मनोज बाजपेयी की इस सीरीज के पहले दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया है.