बेहद जबरदस्त हैं ये 7 वेब सीरीज, तीसरे सीजन का दर्शकों को है बेसब्री से इंतजार, आगे की कहानी होगी कमाल

एक सीजन के बाद दूसरे और फिर तीसरे के इंतजार में दर्शक बेताब रहते हैं. ओटीटी प्लेटफार्म्स पर कुछ ऐसे वेब सीरीज हैं, जिनके दोनों सफल सीजन्स के बाद दर्शक बेताबी से उनके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जल्द आ सकता है इन वेब सीरीज का अगला सीजन
नई दिल्ली:

डिजिटल प्लेटफार्म पर मनोरंजन का विकल्प खोज चुके लोगों के लिए ओटीटी पर वेब सीरीज देखना किसी लत की तरह हो गया है. एक सीजन के बाद दूसरे और फिर तीसरे के इंतजार में दर्शक बेताब रहते हैं. ओटीटी प्लेटफार्म्स पर कुछ ऐसे वेब सीरीज हैं, जिनके दोनों सफल सीजन्स के बाद दर्शक बेताबी से उनके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. आइए ऐसे वेब सीरीज की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

द फैमिली मैन 

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की तैयारियां भी चल रही हैं, इस सीरीज के पहले दो सीजन्स को दर्शकों ने हद ये अधिक पसंद किया.

पंचायत 

 जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, स्टारर वेब सीरीज 'पंचायत' लोगों को गुदगुदाने में सफल रही और अब इस सीरीज के तीसरे सीजन की लोग राह देख रहे हैं. अभी इस सीरीज की कहानी बाकी है, जो तीसरे सीजन में सामने आएगी.

मिर्जापुर 

अब तक कई हिंदी वेब सीरीज रही हैं, जिन्होंने अपनी कहानी, सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी से काफी दर्शकों के दिलों को जीता है. इन वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला है. पहले और दूसरे सीजन की कहानी को देखते हुए अब दर्शक लंबे समय से इन वेब सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन वेब सीरीज के तीसरे सीजन में आगे की कहानी और भी ज्यादा जबरदस्त होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसका तीसरा सीजन आना बाकी है. 

द फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 

वेब सीरीज ‘द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरा सीजन भी आने की तैयारी में है. इस सीरीज का दोनों सीजन दर्शकों को काफी दिलचस्प लगा था.  

अपहरण 

अरुणोदय सिंह और माही गिल ने इस वेब सीरीज में लीड रोल निभाया और उनके अभिनय के साथ ही सीरीज की कहानी ने दर्शकों को खूब लुभाया. दोनों सीजन के बाद अब अपहरण के तीसरे सीजन को लेकर दर्शकों में बेताबी है.

कोटा फैक्ट्री 

स्टूडेंट लाइफ पर आधारित जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' की दिलचस्प कहानी को देखते हुए दर्शक अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.

आर्या 

मिस यूनिवर्स रही सुष्मिता सेन ने जब डिजिटल प्लेटफार्म पर एंट्री मारी तो सनसनी फैला दी. सुष्मिता के दमदार किरदार की वजह से इस सीरीज के दोनों सीजन्स को खूब पसंद किया गया. वहीं अब आर्या के तीसरे सीजन को लेकर मेकर्स तैयारी कर रहे हैं.   

समारोह में एक साथ पहुंचे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मैचिंग ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार