बड़े पर्दे पर काम करना अगर चैलेंज है तो ओटीटी पर जगह बनाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. जिस मंच पर रोज एक नया कंटेंट आ रहा है वहां अपनी छाप छोड़ जाना बहुत ही मुश्किल काम है. लीड रोल से लेकर निगेटिव किरदारों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि कुछ ऐसे किरदार और कलाकार जरूर हैं जो इस काम में बखूबी खरे उतरे हैं. खासतौर से कुछ विलेन और वैंप जो ओटीटी पर तहलका मचा रहा हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं ऐसे किरदार. जिन्हें निगेटिव रोल भुला पाना आसान नहीं है.
अनदेखी के रिंकू पाजी
इस रोल में सूर्या शर्मा गजब का काम का है. अनदेखी के दोनों सीजन में रिंक पाजी फुल अथॉरिटी में दिखाई देते हैं. उनका ये डॉमिनेटिंग अंदाज दर्शकों को खासा पसंद आआ.
आश्रम के बाबा निराला
इस वेब सीरीज की सबसे दिलचस्प बात ये है कि जो लीड किरदार है, यानी कि बॉबी देओल. वही नेगेटिव शेड में है. उसके बावजूद आश्रम के हर सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. ये जानने के लिए बाबा निराला अब आगे क्या करने वाले हैं और उन कारनामों से आगे कैसे बचना चाहते हैं.
सास, बहू और फ्लेमिंगो के भिक्षु
बड़े पर्दे पर दीपक डोबरियाल को आपने अक्सर कॉमिक रोल या कैरेक्टर रोल में देखा है. लेकिन सास, बहू और फ्लेमिंगो में दीपक डोबरियाल भिक्षु के रोल में दिखाई दे रहे हैं. आंखों में गहरा सूरमा, माथे पर मस्सा, लंबे बाल, गले में लॉकेट- इस लुक के साथ दीपक डोबरियाल बतौर विलेन अपना रंग जमाने में कामयाब रहे हैं.
द फैमिली मैन 2 की राजी
क्यूट और ब्यूटीफुल समांथा रुथ प्रभु हीरोइन बन कर दर्शकों का दिल चुराना जानती हैं. तो वैंप बनकर दिल दहलाना भी खूब जानती हैं. द फैमिली मैन 2 में राजी के किरदार में समांथा रुथ प्रभु का अंदाज वाकई दिल की धड़कने बढ़ाने वाला रहा.
ब्रीद इनटू द शैडो के अविनाश सब्बरवाल
अभिषेक बच्चन की एक्टिंग के शेड्स बड़े पर्दे पर कम ही दिखे लेकिन ओटीटी पर उन्होंने अपनी एक्टिंग का हर आयाम दिखाया है. ब्रीद इनटू द शैडोज में वो हीरो हैं और वही विलेन है. दोनों ही किरदारों में वो इंप्रेस करने में कामयाब रहे.
दहाड़ के आनंद स्वर्णकार
वेब सीरीज के बड़े बड़े आर्टिस्ट के बीच विजय वर्मा जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब रहे. कहने को तो वो फिल्म में एक टीचर के रोल में हैं लेकिन सीरियल किलर बनकर वो पूरी वेब सीरीज का थ्रिल बढ़ाते हैं.
दिल्ली क्राइम 2 की लता सोलंकी
विलेन्स से भरपूर ओटीटी की दुनिया में इस वैंप को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. लता सोलंकी बनकर तिलोत्तमा शोम दिल्ली पुलिस की नींद तो उड़ाती ही हैं दर्शकों का चैन भी छीन लेती हैं.
Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद