इस ओटीटी प्लेटफॉर्म मुफ्त में देखें सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये 6 वेब सीरीज, हरेक की कहानी है बेहद दमदार

इस प्लेटफार्म पर आपको क्राइम और सस्पेंस से भरपूर कई कमाल की वेब सीरीज देखने को मिलती है. हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आप जियो सिनेमा पर एकदम फ्री में देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फ्री में उपलब्ध हैं ये शानदार वेब सीरीज
नई दिल्ली:

आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करने के साथ, जियो सिनेमा पर बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज और टीवी शोज भी उपलब्ध है. मजेदार बात ये है कि आप फ्री में यहां कई सारे मनोरंजन से भरपूर वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर आपको क्राइम और सस्पेंस से भरपूर कई कमाल की वेब सीरीज देखने को मिलती है. हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बेहतरीन सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आप जियो सिनेमा पर एकदम फ्री में देख सकते हैं.

असुर

अरशद वारसी, बरुण सोबती और अनुप्रिया गोयनका स्टारर असुर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. ये शो सीरियल मर्डर्स की अंधेरी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है और जबरदस्त सस्पेंस क्रिएट करती है. सीरीज में अच्छे और बुरे के बीच लड़ाई दिखाई गई है.

क्रैकडाउन 

एक्शन थ्रिलर सीरीज क्रैकडाउन में आपको कुल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे. साकिब सलीम की ये वेब सीरीज जियो सिनेमा पर फ्री में मौजूद है, आईएमडीबी ने इसे 7.3 की रेटिंग दी थी.

तंदूर 

तंदूर एक नए जमाने की ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमें रश्मि देसाई और तनुज विरमानी मुख्य भूमिकाओं में है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज में एक पीड़िता और उसके पति की कहानी दिखाई गई है, जिस पर उसकी हत्या का आरोप है.

अपहरण 

अपहरण एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जो आपराधिक दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्टाचार, सत्ता के लिए संघर्ष और न्याय की तलाश को दिखाती है. अरुणोदय सिंह, निधि सिंह और सानंद वर्मा स्टारर इस सीरीज को IMDb से भी 8.2 की रेटिंग मिली थी.

लंदन फाइल्स 

लंदन फाइल्स एक मनोरंजक क्राइम थ्रिलर है जिसमें अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं. इस इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर में अर्जुन रामपाल एक जासूस की भूमिका में हैं, जो लंदन में एक केस को अपने हाथ में लेता है.

मर्जी 

मर्ज़ी एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें एक स्कूल टीचर अपने मंगेतर के साथ हुए ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ना चाहती है और शहर के सम्मानित सर्जन के साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन इस दौरान उसके साथ बहुत कुछ गलत हो जाता है और फिर वह न्याय के लिए संघर्ष करती है. राजीव खंडेलवाल और अहाना कुमरा इस सीरीज में लीड रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी