शादीशुदा जोड़ों की प्यार भरी नोकझोंक और खूबसूरत रिश्तों की कहानी दिखाती है ये 5 वेब सीरीज

भारतीय शादीशुदा जोड़ों की प्यार और तकरार से भरी जिंदगी को बखूबी दिखाती इन कहानियों से आप खुद को जुड़ा हुआ महूसस करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का नया साधन बन गया है. चाहे आपको कॉमेडी पसंद हो या एक्शन या फिर आप इमोशनल ड्रामा देखने के शौकीन हों, यहां हर तरह का कंटेंट मौजूद है. ओटीटी पर कुछ प्यार भरे रिश्तों की कहानियां भी हैं, जो भारतीय समाज और पारिवारिक ढांचे को बखूबी दिखाती हैं. ऐसी कहानियां जो देखने पर आपको अपनी सी लगती हैं. भारतीय शादीशुदा जोड़ों की प्यार और तकरार से भरी जिंदगी को बखूबी दिखाती इन कहानियों से आप खुद को जुड़ा हुआ महूसस करेंगे. हम आपके लिए ऐसे ही वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें इस विकेंड आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं.

बारिश

वेब सीरीज बारिश एक गुजराती बिजनेसमैन अनुज मेहता (शरमन जोशी) और मराठी युवती गौरवी (आशा नेगी) के शादीशुदा जिंदगी की कहानी दिखाती है. ये कहानी है एक ऐसे कपल की जिनकी अरेंज मैरिज होती है, लेकिन जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच उनका रिश्ता मजबूत बनता जाता है. दो अलग पर्सनालिटी के लोगों में साथ रहते-रहते गहरा प्यार हो जाता है और फिर वे हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ निभाते हैं.

चीजकेक

चीजकेक, शो के नाम की तरह ही इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प और खूबसूरत है. शो में जितेंद्र कुमार और आकांक्षा ठाकुर लीड रोल में नजर आते हैं. शो में दोनों एक ऐसे कपल की भूमिका निभाई है, जो चीजकेक नाम के एक कुत्ते को बचाने जाते हैं और इसी से उनकी जिंदगी बदल जाती है. चीजकेक उनकी लाइफ में खोए हुए प्यार को वापस ले आता है और उनकी शादी को बचाता है.

बड़बोली भावना

इस सीरीज में अंकुश बहुगुणा और अपूर्वा अरोड़ा ने एक शादीशुदा कपल की भूमिका निभाई है, शो में इन दोनों को संकल्प और भावना के किरदार में देखा जा सकता है. जहां संकल्प एक सपोर्टिव पति होने की पूरी कोशिश करता दिखता है, हालांकि कभी-कभी वो भावना के काम से कुछ परेशान जरूर होता है. भावना और संकल्प के शादीशुदा जिंदगी की खट्टी-मीठी नोकझोंक और प्यार भरी कहानी से आप भी रिलेट कर पाएंगे.

गुल्लक

गुल्लक यूं तो एक इंडियन मिडिल क्लास फैमिली के स्ट्रगल्स, उनकी छोटी-छोटी खुशियों और मुश्किलों को दिखाती है, लेकिन साथ ही एक पति-पत्नी की प्यार भरी कहानी भी आप इसमें देख पाते हैं. मिस्टर और मिसेज मिश्रा से हर वो कपल खुद को रिलेट कर पाएगा, जिनकी लव स्टोरी शादी के बाद शुरू हुई. सादगी और जिंदगी से भरा प्यार आप इस सीरीज में देख पाएंगे.

व्हाट्स योर स्टेटस

इस सीरीज में तीन अलग-अलग लोगों की रिलेशनशिप की कहानी दिखाई जाती है. जिसमें एक शादीशुदा कपल है, जो अपने रिश्ते में काफी खुश है, लेकिन इसे बेहतर बनाने के चक्कर में गड़बड़ी हो जाती है. वहीं एक सिंगल लड़के और रोमांटिक कपल की कहानी भी इस शो में दिखाई गई है.




 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rohit Arya: मुंबई में किडनैपिंग कांडका संपूर्ण सत्य! | Mumbai Hostage Crisis | Khabron Ki Khabar