पांच-दस नहीं पूरी 27 वेब सीरीज और फिल्मों का तोहफा लेकर रहा है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, नौवें नंबर वाली का तो पूरी दुनिया को है इंतजार

ये ओटीटी प्लेटफॉर्म एक के बाद एक 27 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज दिखाने वाला है. नेटफ्लिक्स ने ब्राजील में पिछले दिनों हुए 'टुडुम: अ ग्लोबल फैन इवेंट' में 27 अपकमिंग न्यू रिलीज की घोषणा की है. जानिए कौन कौन सी फिल्म या वेब सीरीज होने वाली हैं रिलीज.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी की रेस में लगातार नए नए खिलाड़ी जुड़ रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को रिझाने के लिए सब नए नए पैंतरे भी आजमा रहा है. जियो सिनेमा जैसा बड़ा प्लेटफार्म अच्छी से अच्छी पेशकश की फ्री स्ट्रीमिंग कर रहे है वहीं अब नेटफ्लिक्स ने इस रेस में नया दांव आजमा लिया है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म एक के बाद एक 27 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज दिखाने वाला है. नेटफ्लिक्स ने ब्राजील में पिछले दिनों हुए 'टुडुम: अ ग्लोबल फैन इवेंट' में 27 अपकमिंग न्यू रिलीज की घोषणा की है. जानिए कौन कौन सी फिल्म या वेब सीरीज होने वाली हैं रिलीज.

द आर्चीज

जोया अख्तर की इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्या नंदा जैसे बहुत से स्टार किड्स नजर आएंगे. कॉमिक्स के रूप में मशहूर आर्चीज के जरिए 60 के दशक का पुराना दौर याद कराने की कोशिश होगी.

हार्ट ऑफ स्टोन

गैल गैडोट की इस फिल्म को लेकर फैन्स खासे एक्साइटेड हैं. फिल्म में आलिया भट्ट भी उनके साथ नजर आएंगी.

एक्सट्रैक्शन 3

क्रिस हेम्सवर्थ की इस फिल्म की दूसरी किश्त ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अब तीसरी का इंतजार भी खत्म होने वाला है.

Advertisement

एमिली इन पैरिस सीजन 4

फैन्स एक बार फिर इस सीजन में एमिली की रोम वेकेशन के मजे ले सकेंगे.

स्क्विड गेम- द चैलेंज

स्क्विड गेम एक बार फिर नए चैलेंज लेकर हाजिर होने वाला है. वो भी नेटफ्लिक्स पर.

स्क्विड गेम सीजन 2

कुछ नए चेहरों के साथ स्क्विड गेम का नया सीजन भी देखने को मिलेगा.

ब्रिजर्टन सीजन 3

पेनेलोप और कॉलिन का इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद से फैन्स इसके लिए खासे एक्साइटेड हैं.

3 बॉडी प्रॉब्लम

गेम ऑफ थ्रोन्स के जरिए थ्रिलर का जबरदस्त डोज देने वाले मेकर्स अब 3 बॉडी प्रॉब्लम लेकर आ रहे हैं.

बर्लिन

मनी हाइस्ट का ये रहस्यमयी सा दिखने वाला कैरेक्टर आपको याद ही होगा. अब स्पिन ऑफ के रूप में ये पर्दे पर दस्तक देगा.

Advertisement

वन पीस

वन पीस का भी फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद फैन्स को इसका इंतजार है.

रिबेल मून

जैक स्नाइडर की नई फिल्म को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट, उसकी झलकियां देखने के बाद और भी बढ़ गया.

यू सीजन 5

पेन बैडली के इस साइको थ्रिलर के सीजन 5 की घोषणा हो चुकी है.

ये फिल्में, वेब सीरीज भी होंगी रिलीज

एलिट सीजन 7, लव इज ब्लाइंड सीजन 5, कोबरा काई सीजन 6, बैक टू 15 सीजन 2, हार्ट स्टॉपर सीजन 2, ऑल द लाइट वी केन नॉट सी, ल्यूपिन सीजन 3, डीपी एंड स्वीट होम, द विचर सीजन 3, थ्रू माई विंडो, आउटर बैंक्स सीजन 4, अवतार- द लास्ट एंयरबैंडर, फुबर सीजन 2, स्ट्रेंज थिंग्स सीजन 5 भी दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

Advertisement

राम चरण और उपासना के घर आई नन्ही परी, अस्पताल में मिलने पहुंचे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध