Aarya 3 Teaser: एक बार फिर फैंस का दिल धड़काने आ रही हैं सुष्मिता सेन, हाथ में पिस्तौल, मुंह में सिगार लिए 'आर्या 3' का टीजर आउट

सुष्मिता सेन ने हिट वेब सीरीज आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके दोनों सीजन को फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. सोमवार को सुष्मिता ने नए सीज़न में अपने लुक की झलक देने के लिए एक वीडियो साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'आर्या 3' का टीजर आउट
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन ने हिट वेब सीरीज आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. सोमवार को सुष्मिता ने नए सीज़न में अपने लुक की झलक देने के लिए एक वीडियो साझा किया. टीजर में वह अपनी पिस्टल लोड करते हुए और स्टाइल में सिगार पीते हुए नजर आ रही हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, सुष्मिता ने कहा, "आर्या मेरे नाम का पर्याय है. मैं पूरे दो सीज़न के लिए आर्या के रूप में रही हूं और दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया है. आर्या सीजन 3 के सेट पर घर जैसा महसूस होता. आर्या को बनाने और हर सीजन के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के विजन के लिए मैं डिज्नी+ हॉटस्टार, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया की पूरी टीम का आभारी हूं."

आर्या को राम माधवानी ने बनाया है. तीसरे सीजन के को लेकर  राम ने साझा किया, "आर्या के सीज़न 3 को शुरू करना मेरी टीम के लिए बहुत खास है. मैं अपने दर्शकों का आभारी हूं जिन्होंने सीरीज को इतना प्यार दिया. विशेष रूप से सुष्मिता सेन, जो आर्या के रोल में इसे लोगों के दिलों में इतना यादगार बना देती हैं. सीज़न 1 के साथ अंतर्राष्ट्रीय एमी के लिए एमी नामांकित होने से लेकर सीज़न 2 के लिए इतना प्यार और पुरस्कार प्राप्त करने तक , यह एक शानदार सफर रहा है...आ रहा है धमाकेदार सीजन 3."

बता दें कि सुष्मिता ने जून 2020 में आर्या के साथ एक रोमांचक वापसी की है. सीरीज में वह दमदार रोल में हैं. जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए सीमाओं से परे जाती है. पहले सीज़न को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में 'सर्वश्रेष्ठ ड्रामा' सीरीज के लिए नामांकित किया गया था.
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi