मिर्जापुर 3 का जल्द खत्म होगा इंतजार, वेब सीरीज के आने को लेकर गोलू गुप्ता ने खोला राज

इंडिया की बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर लगातार बज बना हुआ है. इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. जिसे खूब पसंद किया गया है. इन दिनों मिर्जापुर 3 की शूटिंग भी जोर-शोर से चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिर्जापुर 3
नई दिल्ली:

इंडिया की बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर लगातार बज बना हुआ है. इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. जिसे खूब पसंद किया गया है. इन दिनों मिर्जापुर 3 की शूटिंग भी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच इस वेब सीरीज की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने मिर्जापुर 3 को लेकर बड़ी खबर दी है. उन्होंने बताया है कि इस वेब सीरीज का सीजन 3 कब आने वाला है. श्वेता त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मिर्जापुर 3 के आने के बारे में बताया है.

श्वेता त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. श्वेता त्रिपाठी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने मिर्जापुर से जुड़ी खास यादों को शेयर किया है. वीडियो में श्वेता त्रिपाठी के साथ अली फजल, दिव्येंदु, श्रिया पिलगांवकर और रसिका दुग्गल नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता त्रिपाठी ने खास कैप्शन लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जुलाई शुरू हो गया है और जल्द शुरू हो जाएगा सीजन 3 का सफर, तो हो जाए क्विक रीकैप सीजन 2 की.' श्वेता त्रिपाठी के कैप्शन को देखकर कहा जा सकता है कि मिर्जापुर इंतजार कर रहे दर्शकों को बहुत जल्द खास सरप्राइज मिलने वाला है. अभिनेत्री का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल और विजय वर्मा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: लखीसराय में भिड़ गए RJD MLC और Vijay Sinha | Bihar Election Breaking News