Shweta Tiwari की टिप्पणी 'मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं' पर विवाद, मध्य प्रदेश के मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Shweta Tiwari अंडरगारमेंट के बारे में टिप्पणी के दौरान कथित तौर पर भगवान का जिक्र करने के लिए विवादों में घिर गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shweta Tiwari की टिप्पणी 'मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं' पर विवाद, मध्य प्रदेश के मंत्री ने दिए जांच के आदेश
श्वेता तिवारी के बयान पर छिड़ा विवाद
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अंडरगारमेंट के बारे में टिप्पणी के दौरान कथित तौर पर भगवान का जिक्र करने के लिए विवादों में घिर गई हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को उनकी टिप्पणी की जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. Shweta Tiwari ने बुधवार को भोपाल में अपनी वेब सीरीज '‘शो स्टॉपर' के प्रमोशन के दौरान यह बयान दिया था. मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान जब उन्होंने यह टिप्पणी की तो वहां उनके साथी कलाकार भी मौजूद थे. श्वेता तिवारी के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह अंडरगारमेंट के बारे में बातचीत करते हुए कथित तौर पर भगवान का जिक्र कर रही हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि घटना से प्राप्त एक क्लिप के अनुसार, जहां स्टार कास्ट को एक मंच पर बैठा देखा गया था, वहीं Shweta Tiwari ने एक बयान दिया, 'मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं.' न्यूज एजेंसी एएनआई ने आगे बताया कि जिस शो के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई वह फैशन से जुड़ी वेब सीरीज है. एएनआई के मुताबिक, लोकप्रिय टीवी सीरीज 'महाभारत' के अभिनेता, सौरभ जैन, जिन्होंने पौराणिक शो में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई, आगामी सीरीज में 'ब्रा फिटर' के रोल में नजर आएंगे. श्वेता तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ के संदर्भ में मजाक में कथित बयान दिया था.

टीवी एक्ट्रेस Shweta Tiwari के बयान के बारे में पूछे जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, 'मैंने इसे सुना है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैंने भोपाल के पुलिस आयुक्त को इसकी जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उसके बाद हम देखेंगे कि मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है.'

Advertisement

(इनपुट्स: भाषा और एएनआई )

Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona