अमीश त्रिपाठी की शिव ट्रिलॉजी पर बन रही है वेब सीरीज, शेखर कपूर ने संभाला डायरेक्शन का जिम्मा

रॉय प्राइस ने ट्वीट करते हुए लिखा,  'शिवा ट्रिलॉजी टीवी सीरीज पर विश्व स्तरीय टीम की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं. लेखक अमीश, शेखर कपूर और सुपर्ण.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमीश की शिव ट्रिलॉजी पर बन रही है वेब सीरीज
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर, जिन्हें 'बैंडिट क्वीन' और 'एलिजाबेथ' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, को द शिवा ट्रिलॉजी पर आधारित सीरीज को निर्देशित करने के लिए साइन किया गया है, जो अमीश त्रिपाठी की लिखी 'शिव ट्रिलॉजी' की पहली किताब है. सुपर्ण एस वर्मा इस सीरीज के सह-निर्देशक होंगे. यह सीरीज रॉय प्राइस की फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस, इंटरनेशनल आर्ट मशीन का पहला प्रोजेक्ट है. रॉय प्राइस ने ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. 

रॉय प्राइस ने किया ट्वीट
रॉय प्राइस ने ट्वीट करते हुए लिखा,  'शिवा ट्रिलॉजी टीवी सीरीज पर विश्व स्तरीय टीम की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं. लेखक अमीश, शेखर कपूर और सुपर्ण. सभी भारतीय उपन्यासों में से इस सर्वश्रेष्ठ को बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर लाने और दुनिया को इसके बहुध्रुवीय सांस्कृतिक महत्व को जानने के लिए मदद करने के लिए तत्पर हैं.'

शेखर कपूर ने कही ये बात
इस प्रोजेक्ट पर अपनी बात रखते हुए शेखर कपूर ने कहा था कि 'अमीश की 'शिव ट्रिलॉजी' भारत में लिखे गए बेहतरीन किताबों में से है, जिसने हर उम्र और वर्ग को छुआ है. यह सिर्फ पौराणिक कथा नहीं है, यह अपने सबसे अच्छे रूप में आधुनिक कहानी है, जो खुद को एक सुंदर अंतरराष्ट्रीय सीरीज का रूप दे सकती है. वहीं किताब के लेखक अमीश त्रिपाठी भी अपनी किताब पर बनने जा रही सीरीज को लेकर काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि कोई भी लेखक इससे बेहतर टीम की उम्मीद नहीं कर सकता.

Featured Video Of The Day
Hush Money Case में Donald Trump की याचिका खारिज, 10 जनवरी को होगी सुनवाई