कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ को बताया 'करीबी दोस्त से कुछ ज्यादा' तो शाहिद कपूर ने किया ऐलान- शादी में 'डोला रे डोला' पर करेंगे डांस

कियारा आडवाणी ने इस बात को मान लिया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके करीबी दोस्त से कुछ ज्यादा है और इस पर शाहिद कपूर ने यह ऐलान भी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर पहुंचे करण जौहर के शो में
नई दिल्ली:

करण जौहर को कॉफी विद करण के काउच पर बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज को सामने लाने के लिए जाना जाता हैं. हालांकि जहां कुछ मैरिड हैं या डेटिंग कर रहे हैं, वहीं बाकी अब भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस का पता लगा रहे हैं.  ऐसे में इस चैट शो के सीजन 7 के आठवें एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने एपिसोड के बाद करण फिर कुछ मेनिफेस्टेशन करते नजर आएंगे. तो आपको बता दें कि इस हफ्ते काउच पर नजर आएंगी शो की डेब्यूटेंट गेस्ट कियारा अडवाणी के साथ एक्टर शाहिद कपूर. इस एपिसोड पर प्यार, परिवार, शादी और बॉलीवुड की भव्यता के बारे में चर्चाओं के साथ, कियारा और शाहिद अपने ईमानदार, कैंडिड साइड को शोकेस करेंगे.

इस एपिसोड में जहां करण सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहों के इर्द-गिर्द बात करतें दिखाई देने वाले हैं, वहीं कियारा खुले तौर पर स्वीकार करती हैं कि दोनों कलाकार 'करीबी दोस्त से ज्यादा' हैं. जब करण शादी पर सवाल उठाते हैं, तो कियारा बातचीत को आगे बढ़ाती हैं, यह खुलासा करते हुए कि वह शादी में विश्वास करती हैं. उन्होनें कहा, 'मैंने अपने आस-पास सुंदर शादियां देखी हैं, और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं. लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगी कि ऐसा कब हो रहा हैं.'

Featured Video Of The Day
Bengal: BJP MP पर हमले के बाद छिड़ा संग्राम, बीजेपी ने TMC और Mamata Banerjee के खिलाफ किया प्रदर्शन