इस वजह से 'कॉफी विद करण 7' में नहीं जाएंगे शाहरुख खान, करण जौहर ने कहा- 'ये उनका सबसे अच्छा फैसला'

इन दिनों मनोरंजन जगत में बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 7 को लेकर काफी चर्चा है. हाल ही में इस शो का पहला एपिसोड सामने आया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भाग लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

इन दिनों मनोरंजन जगत में बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 7 को लेकर काफी चर्चा है. हाल ही में इस शो का पहला एपिसोड सामने आया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भाग लिया था. कॉफी विद करण 7 में पहुंचकर इस जोड़ी ने अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की. वहीं करण जौहर कॉफी विद करण 7 के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं. इस शो के प्रमोशन के दौरान वह अपने बारे में कई खुलासे भी कर रहे हैं.

अब करण जौहर ने कॉफी विद करण 7 में आने वाले अन्य सितारों के बारे में बताया है. बीते दिनों इस शो से जुड़ा एक ट्रेलर सामने आया था. जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आए थे. लेकिन ट्रेलर में अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान की झलक देखने को नहीं मिली. ऐसे में अब खुद करण जौहर ने बताया है कि यह दोनों कॉफी विद करण 7 में हिस्सा लेंगे या नहीं. दरअसल हाल ही में इस तरह की अफवाह सामने आई कि कॉफी विद करण 7 में आमिर खान और शाहरुख खान एक साथ आएं हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए करण जौहर ने कहा है कि कॉफी विद करण 7 सिर्फ आमिर खान हिस्सा लेंगे. इस सीजन में शाहरुख खान नहीं आएंगे. करण जौहर ने कहा, 'शाहरुख, मुझे लगता है कि वह पठान के समय ही विस्फोट होना चाहिए. इसलिए मुझे पता है कि वह ज्यादा कुछ नहीं कर रहे हैं, अभी किसी मीडिया का सामना नहीं कर रहे हैं और यह उनके लिए सबसे अच्छा फैसला है क्योंकि जब पठान आएंगे, तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है.'

Advertisement

करण जौहर ने आगे कहा, 'शाहरुख खान ने लोगों को इंतजार और वांछित रखा है. जितना ज्यादा फैंस इंतजार करेंगे, उतना ही वे प्यार जताएंगे. मैं मानता हूं कि वह हमारे देश के सबसे बड़े स्टार हैं.' इसके अलावा करण जौहर ने और भी ढेर सारी बातें की. आपको बता दें कि कॉफी विद करण 7 विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, अनिल कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान सहित कई कलाकार हिस्से लेने वाले हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट डायरीज: अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News