काम के मोहताज हुए Scam 1992 के एक्टर हेमंत खेर, सोशल मीडिया पर मांगा काम, कही ये बात

दरअसल, हेमंत ने डायरेक्टर्स और राइटर्स तक पहुंचने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. नेशनल ड्रामा स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हेमंत अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेमंत खेर ने डायरेक्टर्स तक पहुंचने के लिए लिया ट्विटर का सहार
नई दिल्ली:

हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 1992 में नजर आ चुके अभिनेता हेमंत खेर ने हाल में अपने एक ट्वीट से सभी को चौंका दिया. ट्विटर पर उनके इस पोस्ट को लेकर जमकर चर्चा हो रही हैं और फैंस उनके प्रति सहानुभूति जताते दिख रहे हैं. दरअसल, हेमंत ने डायरेक्टर्स और राइटर्स तक पहुंचने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. नेशनल ड्रामा स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हेमंत अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं.

 पिछले हफ्ते हेमंत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सभी लेखकों, निर्देशकों, कास्टिंग डायरेक्टर्स और रचनाकारों से विनम्र अनुरोध है कि प्लीज मुझे अपनी कहानियों/फिल्मों/सीरीज/लघु फिल्मों में भूमिका निभाने के लिए विचार करें. एक एक्टर के रूप में एक्सप्लोर करें.'

हालांकि, जब एक फैन ने जवाब दिया कि उनके ट्वीट ने उसे रुला दिया, तो हेमंत ने कमेंट करते हुए लिखा कि उनके पास काम की कमी नहीं है. हेमंत ने लिखा, ‘अरे.. थैंक यू दोस्त.. लेकिन रोना मत.. मैं काम से बाहर नहीं हूं.. मैं बस इंडस्ट्री में और लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं.'

 वहीं एक फैन ने हेमंत को शेयर बाजार में हाथ आजमाने की सलाह दे डाली. इस पर जवाब देते हुए  हेमंत ने लिखा, ‘भाई, एक्टिंग अच्छा करता हूं, वही करता रहूंगा तो अच्छा रहेगा. मुझे लगता है.' हालांकि ऐसे कमेंट्स के बाद उनका ओरिजिनल ट्वीट हटा दिया गया. वहीं एक फैन को जवाब देते हुए हेमंत ने लिखा, ‘प्लीज सॉरी न फील करें, मैं दुखी या निराश नहीं हूं. मैं सिर्फ काम की अपील कर रहा हूं. इतना ही.'

'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: Tejashwi Yadav के आरोपों पर Election Commission का जवाब