सवीर और प्रिशा की लव स्टोरी का दूसरा अध्याय है बेहद दिलचस्प, अर्जुन बिजलानी के शो 'रूहानियत चैप्टर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी और अभिनेत्री कनिका मान का चर्चित वेब शो 'रूहानियत' के दूसरे चैप्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शो 'रूहानियत चैप्टर 1' की ओटीटी प्लेटफॉर्म कर दर्शकों का काफी प्यार मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रूहानियत चैप्टर 2
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी और अभिनेत्री कनिका मान का चर्चित वेब शो 'रूहानियत' के दूसरे चैप्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शो 'रूहानियत चैप्टर 1' की ओटीटी प्लेटफॉर्म कर दर्शकों का काफी प्यार मिला था. जिसको ध्यान में रखते हुए 'रूहानियत चैप्टर 2' आया है. इसका ट्रेलर हो गया है, जिसमें अर्जुन बिजलानी और कनिका मान की बेहद प्यारी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. 'रूहानियत चैप्टर 2' में जहां सवीर (अर्जुन बिजलानी) और प्रिशा (कनिका मान) की लव स्टोरी देखने को मिलेगी वहीं, इसके अंदर क्राइम और सस्पेंस का भी तड़का लगाया गया है. 

'रूहानियत चैप्टर 2' में प्रिशा अपने बॉस सवीर से अपनी फीलिंग जारी करेगी. इसके बाद दोनों की एक लव स्टोरी देखने को मिलेगी. हालांकि उनकी लव स्टोरी में सवीर की एक दोस्त मुश्किलें पैदा करती दिखाई देगी. 'रूहानियत चैप्टर 2' को लेकर अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'पहले चैप्टर के दौरान दर्शकों से हमें जो प्यार मिला है, उसके साथ हम दूसरे चैप्टर को रिलीज करने के लिए काफी रोमांचित हैं. हम ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह भी पहले की तरह इस चैप्टर को पसंद करेंगे.

वहीं कनिका मान कहती हैं, 'यह बहुत अच्छा अहसास है कि हमारे फैंस को हमारा काम पसंद आ रहा है. प्रिशा एक चुलबुली लड़की है जो अपने साथी और सच्चे रिश्तों में विश्वास करती है. दूसरे चैप्टर में सवीर-प्रीशा के जीवन में और ज्यादा ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह सीजन पसंद आएगा. आपको बता दें कि 'रूहानियत चैप्टर 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा. 14 एपिसोड वाले यह वेब शो 22 जुलाई रिलीज होगा. इस शो के हर तीन एपिसोड को हर हफ्ते शुक्रवार सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement

जिम के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?