नेटफ्लिक्स की टॉप 5 हिंदी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, कातिल की खोज से क्राइम रिपोर्टर का संघर्ष तक सब मौजूद

ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर सीरीज की बहार है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या देखें और क्या नहीं. लीजिए हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद पांच टॉप क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेटफ्लिक्स की टॉप क्राइम क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज
नई दिल्ली:

Netflix Top 10 Crime Thriller Hindi Web Series: नेटफ्लिक्स पर हर महीने कोई नई सीरीज रिलीज होती है, इनमें से कुछ ऐसी सीरीज भी होती हैं जिन्हें देखने के लिए लोग काफी इंतजार करते हैं. वहीं कुछ सीरीज ऐसी भी होती हैं, जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं चल पाता है. जबकि ये काफी धमाकेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर होती हैं. आज हम आपको ऐसी पांच क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज के बारे मे बता रहे हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद आप देखते ही चले जाएंगे और सीट से नहीं उठ पाएंगे. यही नहीं, इन सीरीज के जरिये कहीं आप क्राइम रिपोर्टर का संघर्ष देख पाएंगे तो कहीं आपको कातिल क्या सोचता है, यह पता चल सकेगा.

Netflix की टॉप 5 वेब सीरीज

कोहरा
ये शानदार थ्रिलर सीरीज है. इसकी कहानी एक यंग लड़के की है जिसकी शादी से एक दिन पहले मौत हो जाती है. उसके बाद दो पुलिस ऑफिसर इस केस को सॉल्व करने के लिए आते हैं. कैसे वो इस केस को सॉल्व करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ कैसे खराब हो जाती है. इसमें बखूबी दिखाया गया है.

द रेलवे मैन
द रेलवे मैन की कहानी भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है. जो 1984 में हुई थी. इस सीरीज में सिर्फ 4 एपिसोड हैं. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे कई सारे रेलवेमैन एक साथ होकर भोपाल गैस त्रासदी से लोगों को बचाने के लिए मदद करते हैं. सीरीज की कास्ट से लेकर सीन्स तक सभी बहुत शानदार हैं.

Advertisement

स्कूप
स्कूप में क्राइम रिपोर्टर जागृति की कहानी दिखाई गई है जो अपने कलीग के मर्डर में फंस जाती है. खुद को सही साबित करने के लिए वो लीगल सिस्टम से लड़ती है. शो में जर्नलिज्म की सच्चाई दिखाई गई है कि कैसे कई बार लोगों की आवाज दबा दी जाती है.

Advertisement

द फेम गेम
द फेम गेम में माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आईं थीं. ये एक बॉलीवुड स्टार की कहानी दिखाई गई है जिसकी जिंदगी स्टारडम के पीछे घूमती रहती है. हालांकि वो अचानक से गायब हो जाती है और उसके बाद उसका परिवार उसे ढूंढने लगता है. जिसके बाद उसकी बेटी को स्टार बना दिया जाता है.

Advertisement

दिल्ली क्राइम
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम बहुत ही शानदार है. इस सीरीज में निर्भया केस के बारे में दिखाया गया था जो दिसंबर 2012 में हुआ था. इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ चुका है जिसे भी काफी पसंद किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story