Prime Video पर 5 साल बाद आ रहा क्राइम सीरीज का दूसरा सीजन, फैन्स भूल चुके हैं पहले सीजन में क्या हुआ था

प्राइम वीडियो पर पांच साल बाद एक क्राइम वेब सीरीज की वापसी हो रही है. लेकिन कई फैन्स तो ऐसे हैं जो इसकी पहले की कहानी ही भूल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Prime Video: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज का आ रहा है दूसरा सीजन
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो की एक क्राइम सीरीज है जो साल 2020 में रिलीज हुई थी. ये वो समय था जब कोरोना माहमारी का प्रकोप था और ओटीटी ने गहरे तक पांव जमाने शुरू किए थे. अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में एक पुलिसवाले के संघर्ष को दिखाया गया कि कैसे वो परिवार और कई तरह के दबाव के बावजूद अपराध की तह तक पहुंचता है. कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान किया था. वेब सीरीज को लेकर प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट भी शेयर की गई थी.

प्राइम वीडियो ने कुछ समय पहले ये पोस्ट शेयर की थी और बताया था कि पाताल लोक का दूसरा सीजन 17 जनवरी को रिलीज होगा. इस वीडियो पर कमेंट आया है कि इतना लेट सीरीज आते हैं कि लास्ट में क्या हुआ था, भूल जाता हूं. बेशक यह परेशानी सबके साथ ही रहती है. अकसर वेब सीरीज का अगला सीजन आने में इतना समय लग जाता है कि पिछले सीजन का अंत कहां हुआ था, दर्शक इस बात को भूल ही जाते हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी फैन्स है जो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब उन्हें इंतजार है तो बस इसके ट्रेलर का. 

Advertisement

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक 2 को सुदीप शर्मा ने क्रिएट किया है, पाताल लोक 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग की वापसी होगी जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए कलाकार भी दिखेंगे. प्राइम वीडियो पर पाताल लोक 17 जनवरी से देखा जा सकेगा. सीरीज के क्रिएटर सुदीप शर्मा ने कहा, 'एक बेहतरीन टीम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, और साथ मिलकर हमने इस ड्रामा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, जहां अपराध, रहस्य और सस्पेंस के विषयों को और भी मजबूत किया गया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS: क्या टीम इंडिया में सबकुछ ठीक है? सिडनी टेस्ट में खेलेंगे Rohit Sharma?