अमेजन प्राइम वीडियो पर लगेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त छौंक, अब देख सकेंगे अनदेखे इंटरनेशनल पॉपुलर शो

ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है और प्लेटफॉर्म दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. अब अमेजन प्राइम वीडियो एचबीओ मैक्स के चुनिंदा शो लेकर आया है. आप भी देखें इसमें आपका पसंदीदा शो शामिल है या नहीं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रहे हैं यह धमाकेदार शो
नई दिल्ली:

दुनिया भर में हॉलीवुड फिल्में और एंटरटेनमेंट से भरपूर टेलिविजन शो बेहद पसंद किए जाते हैं. ये फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद भी आती हैं. फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से कंटेंट के मामले में रेवोल्यूशन आ चुका है. हर कोई दुनियाभर के कंटेंट को देखना चाहता है. इंटरनेशनल शो में दमदार कहानी के साथ इन एंटरटेनिंग कंटेंस में सस्पेंस, रोमांस ड्रामा और थ्रिलर.का भी तड़का देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर एंटरटेनिंग कंटेंट्स देखने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए  एक धमाकेदार खबर है. खबर यह है कि आने वाला वीकेंड आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाले हैं. दरअसल अब एचबीओ मैक्स पर देखे जाने वाले कुछ सुपरहिट फिल्में और शो का भारतीय दर्शक  अमेजन प्राइम वीडियो में लुत्फ उठा सकते हैं. एंटरटेनमेंट से भरपूर इन हॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन शो में आपको आपके पसंद का कंटेंट देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि जुलाई और अगस्त के महीने में कौन कौन सी धमाकेदार फिल्में और टीवी शो एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले हैं.

Advertisement

 अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रहे हैं एचबीओ मैक्स के यह शो

1. द फ्लाइट अटेंडेंट (The Flight Attendant)

रिलीज डेट: रिलीज हो चुकी है. 

2. द सेक्स लाइव्ज ऑफ कॉलेज गर्ल्स (The Sex lives of College Girls) 

रिलीज डेट: 19 जुलाई

3. ओरिजनल सिन (Original Sin)

रिलीज डेट: 21 जुलाई

4. गॉसिप गर्ल (Gossip Girl)

रिलीज डेट: 21 जुलाई

5. ऐंड जस्ट लाइक दैड (And Just Like That)

रिलीज डेट: जुलाई 28

6. डूम पेट्रोल (Doom Patrol)

रिलीज डेट: 4 अगस्त

7. पीसमेकर (Peacemaker)

रिलीज डेट: 14 अगस्त

8.  रेज्ड बाय वुल्मस 2 (Raised By Wolves 2)

रिलीज डेट: 18 अगस्त

VIDEO: बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए आमिर खान

Featured Video Of The Day
South Delhi में किसके निर्देश पर काटे गए 1100 पेड़? Supreme Court बहुत नाराज़, अवमानना नोटिस जारी