माधव मिश्रा के किरदार में फिर लौटे पंकज त्रिपाठी, 'क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सच' का टीजर हुआ रिलीज

पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' का टीजर रिलीज हो गया है और एक्टर एक बार फिर माधव मिश्रा के किरदार में लौटे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सच' का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अनुमति हो तो आगे बढ़ें? प्रशंसकों के पसंदीदा वकील माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी अपनी बुद्धि, रणनीतियों और सच्चाई की खोज के साथ वापस आ गए हैं, जैसा कि वह टीजर 'जीत आपकी या मेरी नहीं, न्याय की होनी चाहिए' में कहते हैं. पहले दो सीज़न की सफलता के बाद, डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस क्रिटिकली अक्लेम्ड शो क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच का एक और नया सीजन लेकर आए हैं. सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है. इस शो के लेटेस्ट सीजन में, पंकज त्रिपाठी ने माधव मिश्रा के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है. इस सीजन में, शो बड़ा और बेहतर हो गया है, क्योंकि विटी लॉयर अपने करियर के सबसे मुश्किल कोर्ट मामलों में से एक से निपटता है, दरअसल उसका सामना श्वेता बसु प्रसाद द्वारा अभिनीत पब्लिक प्रोसिक्यूटर लेखा से होता है.

शो को लेकर डिज्नी प्लस स्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क के हेड कंटेंट गौरव बनर्जी ने कहा है, ‘क्रिमिनल जस्टिस एक मार्की शो है, जो हम सभी के लिए अहम सवाल उठाता है. सबसे अधिक देखे जाने वाली सीरीज में से एक के रूप में, हम दर्शकों के लिए क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच के साथ न्याय के लिए माधव मिश्रा की लड़ाई का एक नया चैप्टर लाने के लिए उत्साहित हैं.'

Advertisement

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में, मैं हमेशा से विभिन्न प्रकार की कहानियों का हिस्सा बनना चाहता था. माधव मिश्रा के किरदार के साथ, मुझे हॉटस्टार स्पेशल्स के क्रिमिनल जस्टिस सीरीज में उसे हर सीजन में एक्सप्लोर करने का मौका मिला है. नए सीजन में, वह एक नए रोमांच पर निकल पड़ता है, जहां वह हमारे कानून की सीमाओं पर सवाल उठाता है. इस सीजन में देखने के लिए और भी बहुत कुछ है, जिसमें माधव मिश्रा अपने मुवक्किलों की कानूनी लड़ाई में गहराई से उतर रहे हैं.'

Advertisement

डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने कहा, ‘क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन में, माधव मिश्रा हमारी कानूनी व्यवस्था के लिए पहले कभी न देखे गए पक्ष का खुलासा करके न्यायपालिका और उसकी सीमाओं पर सवाल उठाते हैं. नए सीजन में उनकी लड़ाई में असल मे होने वाले रॉ अंतर्दृष्टि और संवेदनशीलता  को खुद में कैप्चर किया है. ‘
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?