मिलिए 'पंचायत 2' के 'प्रधानजी' से, 'मुंगेरीलाल' बन आए थे दुनिया की नजर में 'मुल्ला नसरूद्दीन' से मचा दी थी धूम

'पंचायत' के 'प्रधानजी' यानी बृजभूषण दूबे का किरदार निभाने वाले अभिनेता रघुबीर यादव हैं. रघुबीर यादव ने इस वेब सीरीज में अपने किरदार को जिस तरह से निभाया है, वह तारीफ के काबिल है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अभिनेता रघुबीर यादव
नई दिल्ली:

इन दिनों वेब सीरीज 'पंचायत' का दूसरा सीजन काफी सुर्खियों में हैं. पहले सीजन की तरह 'पंचायत 2' को भी दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस वेब सीरीज के किरदार भी दर्शकों के दिल को हमेशा से जीतते रहे हैं. उन्हीं में से एक 'पंचायत' के 'प्रधानजी' यानी बृजभूषण दूबे का किरदार निभाने वाले अभिनेता रघुबीर यादव हैं. रघुबीर यादव ने इस वेब सीरीज में अपने किरदार को जिस तरह से निभाया है, वह तारीफ के काबिल है. इतना ही नहीं वह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक भी हैं जिन्होंने कई फिल्मों में शानदार रोल किए हैं. ऐसे में आज हम आपको रघुबीर यादव से जुड़ी खास बातें बताते हैं. 

रघुबीर यादव न केवल शानदार कलाकार हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और सेट डिजाइन भी हैं. उन्होंने सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म मैसी साहब से की थी. लेकिन रघुबीर यादव को असली पहचान छोटे पर्दे के सीरियल 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' से मिली थी. यह सीरियल साल 1988 में आया था. इस सीरियल में रघुबीर यादव ने मुंगेरीलाल का मुख्य किरदार निभाया था. 

उनके इस शो को काफी पसंद किया गया. इसके बाद साल 1990 में हाजी नसीरुद्दीन बनकर भी रघुबीर यादव ने छोटे पर्दे पर काफी धमाल मचाया था. उन्होंने यह रोल शो 'मुल्ला नसीरुद्दीन' में किया था. रघुबीर यादव चाचा चौधरी बनकर भी खूब नाम कमा चुके हैं. इसके अलावा उनके फिल्म 'लगान' में भूरा, 'जामुन' के डॉक्टर जमुना प्रसाद और 'पीपली लाइव' के कंगाल बुधिया यादगार रोल हैं. 

Advertisement

'पंचायत 2' से पहले रघुबीर यादव को आखिरी बार कॉमेडी वेब सीरीज 'कौन बनेगा शेखावाती' में देखा गया था. इससे पहले वह बॉलीवुड फिल्म 'चेहरे' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अनु कपूर, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा