Paatal Lok 2 Teaser: पाताल लोक 2 का आया ऐसा टीजर, जानें लोग क्यों बोले- देखकर डर लग रहा है

Paatal Lok 2 Teaser: प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 रिलीज होने वाला है. इस सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर से जयदीप अहलावत का हाथी राम चौधरी वाला अंदाज देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paatal Lok 2 Teaser: पाताल लोक 2 की नई कहानी लेकर आए जयदीप अहलावत
नई दिल्ली:

Paatal Lok 2 Teaser: प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 रिलीज होने वाला है. इस सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर से जयदीप अहलावत का हाथी राम चौधरी वाला अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस को अब इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के वापसी का बेसब्री से इंतजार था, और यह टीजर दर्शाता है कि इस बार एक नया मामला हाथी राम को उसकी सीमाओं तक खींचेगा. क्या यह अंडरडॉग पुलिसवाला सच का पर्दाफाश करने के लिए सब कुछ दांव पर लगाएगा, या एक जांच में पूरी तरह से खा जाएगी? 

टीजर की शुरुआत हाथी राम चौधरी से होती है. जो एक कहानी सुनाते हैं. उनकी कहानी से साफ हो गया है कि पाताल लोक 2 में एक बार फिर से सस्पेंस और थ्रिलर की नई कहानी देखने को मिलेगी. वेब सीरीज के टीजर को देख कई सोशल मीडिया यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'इतना डर सा क्यों लग रहा है मुझे.' दूसरे ने लिखा, 'भौकाल मचने वाला है.'

Advertisement

इस बार सच का पीछा करना और भी कठिन होगा, रहस्यों की गहराई बढ़ेगी, और खतरों का स्तर और भी ज्यादा होगा. नया सीजन दर्शकों को एक और गहरे, खतरनाक और जटिल दुनिया में खींचने का वादा करता है. आठ-एपिसोड की पालात लोक 2 का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे का जबकि फिल्म का निर्माता सुदीप शर्मा हैं. पालात लोक 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.  पालात लोक 2 इस महीने 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Bus Accident: Katra से जम्मू जा रही बस खाई में गिरी, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया