OTT This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा मिथुन चक्रवर्ती का डिजिटल डेब्यू, भाग्यश्री की बेटी अवंतिका भी कर रही हैं डेब्यू

OTT This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और सोनीलिव पर इस हफ्ते यह वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, और ओटीटी पर दो अहम डेब्यू भी हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
OTT This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा मिथुन चक्रवर्ती का डिजिटल डेब्यू, भाग्यश्री की बेटी अवंतिका भी कर रही हैं डेब्यू
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी यह वेब सीरीज
नई दिल्ली:

इस हफ्ते ओटीटी का पिटारा अपने दर्शकों के लिए हर तरह के फ्लेवर के साथ मौजूद होगा. जिसमें सस्पेंस भी होगा, मारधाड़ भी, प्यार की कसमें भी ली जाएंगी और थ्रिल का तड़का भी होगा. कुछ नए चेहरे OTT पर अपनी किस्मत आजमाएंगे. कुछ में इस मैदान के पुराने खिलाड़ी फिर नजर आएंगे. कुल मिलाकर ये पूरा हफ्ता आप ओटीटी पर हर तरह के मसाले से भरी फिल्म्स या वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी मूवीज जो कभी थिएटर में रिलीज हुईं वो भी अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. जिन्हें दर्शक घर बैठे अपने समय के अनुसार देख सकेंगे. आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और सोनी लिव पर रिलीज होने जा रहीं वेब सीरीज...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dimple Yadav के अपमान पर संसद में घमासान, Maulana Sajid Rashidi ने डिंपल और FIR पर ये क्या कहा?