जॉन अब्राहम की 'अटैक' से लेकर 'स्ट्रेंजर थिंग्स 4' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर देखें ये बिल्कुल नई फिल्म और वेब सीरीज

इनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिनेमाघर के बाद सीधा ओटीटी पर रिलीज हो रही होती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी भी एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है. जहां दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्मों और वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं. सिनेमाघरों की तरह हर हफ्ते भी ओटीटी पर तमाम फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिनेमाघर के बाद सीधा ओटीटी पर रिलीज हो रही होती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं.

OTT : इस हफ्ते रिलीज हो रही वेब सीरीज और फिल्में

फिल्म- तुलसीदास जूनियर 
यह फिल्म 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त और राजीव कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म तुलसीदास जूनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. जिसकी कहानी स्नूकर खेलने वाले एक बच्चे पर आधारित है. फिल्म में छोटा बच्चा अपने पिता का सम्मान वापस पाने के लिए एक चैम्पियनशिप का हिस्सा बनता है. फिल्म तुलसीदास जूनियर दिवंगत राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है.

वेब सीरीज- ओबी-वेन केनोबी
यह एक हॉलीवुड वेब सीरीज है, जोकि स्टार वॉर्स के किरदार ओबी-वेन केनोबी पर आधारित है. वेब सीरीज 25 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ओबी-वेन केनोबी की कहानी स्टार वॉर्स की एक घटना विशेष से शुरू होगी. इस वेब सीरीज का निर्देशन देबोराह चो और जोबी हैरोल्ड ने किया है. 

फिल्म- अटैक पार्ट-1
जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म बीते दिनों सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसे में अब अटैक पार्ट-1 के मेकर्स की ओटीटी प्लेटफॉर्म से ज्यादा उम्मीद है. यह फिल्म 27 मई को जी5 पर रिलीज होगी. फिल्म अटैक पार्ट-1 में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

वेब सीरीज- निर्मल पाठक की घर वापसी
यह वेब सीरीज काफी समय से सुर्खियों में रही है. निर्मल पाठक की घर वापसी को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा. इस वेब सीरीज में वैभव तत्ववादी, विनीत कुमार, अलका अमीन,गरिमा सिंह,  पंकज झा, इशिता गांगुली, आकाश मखीजा और कुमार सौरभ मुख्य भूमिका में हैं. यह वेब सीरीज 27 मई को रिलीज होगी. 

वेब सीरीज- स्ट्रेंजर थिंग्स
यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक हैं. 27 मई को इस सीरीज का चौथा सीजन रिलीज होगा. स्ट्रेंजर थिंग्स की बीते 3 सीजन काफी हिट साबित हुए थे. ऐसे में दर्शक इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्ट्रेंजर थिंग्स का चौथा सीजन 2 भाग वॉल्यूम 1 और 2 के रूप में रिलीज होगा. 27 मई को वेब सीरीज का वॉल्यूम 1 रिलीज होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी