मूवी और वेब सीरीज देखने वालों के लिए नेटफ्लिक्स पर अगस्त का महीना धमाकेदार रहने वाला है. आज से ही फिल्में रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. नेटफ्लिक्स पर तो इस महीने कई जबरदस्त और बेहतरीन मूवी आ रही हैं. इसमें शानदार कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रिलर और आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू वाली फिल्म भी है. तो चलिए जानते हैं, अगस्त में किस दिन कौन सी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो आपके पूरे अगस्त का एंटरटेनमेंट कर सकती हैं.
द लिंकन लॉयर
अगस्त का पहला हफ्ता ही एंटरटेनमेंट के लिहाज से बेहतरीन है. इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर 3 अगस्त को हॉलीवुड वेब सीरीज 'द लिंकन लॉयर' का दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है.
हार्टस्टॉपर सीजन 2
3 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली दूसरी सीरीज 'हार्टस्टॉपर सीजन 2' है. इस सीजन काफी कुछ धमाल मचाने वाला है. इसके अलावा 3 अगस्त को ही 'Zom 100: Bucket List of the Dead' भी रिलीज हो रही है.
द हंट फॉर वीरप्पन
चंदन तस्कर और डाकू वीरप्पन की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री 'द हंट फॉर वीरप्पन' 4 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हिंदी के अलावा इस फिल्म को अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देख पाएंगे. इसके अलावा 'रंगबली' भी इसी दिन ओटीटी पर आ रही है.
Zombieverse
चाइनीज वेब सीरीज 'Zombieverse' में जोंबीज के खात्मे की कहानी दिखाई गई है. 8 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज को देख पाएंगे.
पैनकिलर
पीटर बर्ग और डैन स्केन की क्राइम, ड्रामा सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 अगस्त को आ रही है. इसके 8 एपिसोड्स रिलीज किए जाएंगे. इसमें अमेरिका की opioid महामारी को दिखाया गया है.
हार्ट ऑफ स्टोन
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इसी दिन 'Lego Dreamzzz Trials of the Dream Chasers' भी रिलीज हो रही है.
अगस्त में रिलीज बाकी मूवी
नेटफ्लिक्स पर इसके अलावा 15 अगस्त को 'Pride & Prejudice' , Forrest Gump और 18 अगस्त को बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की 'गंस एंड गुलाब्स' रिलीज हो रही है.
1 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी फिल्में और वेब सीरीज
- American Pie
- Bouruto: Naruto Next Generations S3, S4
- Faster
- Made Of Honor
- Spider Man 2
- World War Z
- America's Sweethearts
तारा सुतारिया, भूमि, शिल्पा और वाणी कपूर को मुंबई में किया गया स्पॉट