वूमन पावर के नए सीजन का हुआ ऐलान, गाना 'नारी महिला सशक्तिकरण को दे रहा बढ़ावा

ऑप्शंस अनलिमिटेड ने वूमन पावर सीजन 1 की घोषणा कर दी गई है. इस इवेंट के दौरान एक गाना रिलीज किया गया जिसका नाम 'नारी' रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वूमन पावर के नए सीजन का हुआ ऐलान
नई दिल्ली:

ऑप्शंस अनलिमिटेड ने वूमन पावर सीजन 1 की घोषणा कर दी गई है, जिसका भव्य उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक श्री असलम शेख, शरणजीत मेहरा, सरबजीत मेहरा, रितु लाहोटी ने बड़े ही शानदार अंदाज में किया. प्रीति मेहरा, विविधा कीर्ति, अभिजीत मिश्रा, हरीश चंदभट्ट, प्रताप शेट्टी, आलोक उल्फत,जूरी सदस्य और राजकुमार महतो गीतकार यह सभी इस इवेंट में मौजूद रहे. इस इवेंट के दौरान एक गाना रिलीज किया गया जिसका नाम 'नारी' रखा गया है. यह गाना ऑप्शंस अनलिमिटेड और अभिजीत मिश्रा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है.

इसके अलावा राज कुमार महतोने यह गाना लिखा है और अभिजीत मिश्रा ने गाया है. प्रीति मेहरा और विविधा कीर्ति ने इस दौरान अपने लक्ष्य के बारे मे जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य हर सीज़न में विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है". स्तन कैंसर से बचे लोगों की पावर वॉक इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थी, जिसने इस कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए. इस कार्यक्रम की शो स्टॉपर टीना कौर पसरीचा थीं, जो एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वतंत्र फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ खुद भी इस उलझन से लड़ चुकी हैं, वह एक सर्वाइवर हैं.

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया. इवेंट में सौमिता दास, पारस मदान, अभिषेक अवस्थी, सिमरन, चेष्टा, मोनिक्का सिंह, शहजाद अली, सुधीर यदुवंशी, सजनी श्रीवास्तव और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा