सिनेमाघर का रास्ता जाएंगे भूल, इस हफ्ते OTT पर रिलीज हुई हैं ये 20 फिल्में और वेब सीरीज, देखते-देखते खत्म हो जाएगा पूरा दिसंबर

इस महीने OTT पर एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आ रही हैं कई जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में. यानी आप घर में ही ढेर सारा फिल्मी लुत्फ उठा सकते हैं. इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जी 5, प्राइम वीडियो समेत लगभग सभी OTT प्लेटफॉर्म पर शानदार सीरीज रिलीज हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सिनेमाहॉल जाएंगे भूल इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई हैं ये 20 फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

दिसंबर की ठंड में  अगर आप एंटरटेनमेंट की गर्मी का एहसास करना चाहते हैं तो कुर्सी की बेटी बांध लीजिए.  क्योंकि इस महीने OTT पर एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आ रही हैं कई जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्में. यानी आप घर में ही बैठकर टीवी पर ढेर सारा फिल्मी लुत्फ उठा सकते हैं. इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जी 5, प्राइम वीडियो समेत लगभग सभी OTT प्लेटफॉर्म पर शानदार सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म द आर्चीज के साथ साथ, ब्लड कोस्ट और चमक जैसे शानदार थ्रिलर वेब सीरीज भी शामिल हैं. द आर्चीज की बात करें तो इस फिल्म  के जरिए 4 बड़े स्टार किड्स अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

द आर्चीज में महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर -श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अपना फिल्मी करियर शुरू कर रहे हैं. इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में आपको टीनएज में दोस्ती, प्यार और रिश्तों के कई सारे पहलू देखने को मिलेंगे. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी के लीड रोल वाली फिल्म कड़क सिंह आपको जी 5 पर देखने को मिल सकती है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पिता के रोल में हैं  जिसमें एक बार फिर उनकी उम्दा अदाकारी नजर आ रही हैं. तो चलिए देखते हैं उन वेबसीरीज और फिल्मों की लिस्ट जो दिसंबर के इस वीक में आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह रेडी हैं.

Advertisement


दिसंबर में इस हफ्ते ओटीटी रिलीज    (OTT Releases in december)

  • रेड - थाई मूवी - अहा
  • जापान - थाई मूवी - नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर
  • पॉलिमेरा 2 - थाई मूवी -11 दिसंबर अहा
  • द आर्चीज - हिंदी मूवी - नेटफ्लिक्स- 11 दिसंबर
  • जिगरठंडा डबल एक्स-थाई मूवी - नेटफ्लिक्स
  • पेंडुलम-मलयालम मूवी - साइना प्ले
  • तगारू पालया-कन्नड़ मूवी - प्राइम वीडियो 
  • धकधक - हिंदी मूवी - नेटफ्लिक्स
  • नागा- अरेबिक मूवी - नेटफ्लिक्स
  • अचानोरूवोजोवेचू - मलयालम मूवी - सिंपली साउथ
  • अदृश्य जंगल कंगल - मलयालम मूवी - नेटफ्लिक्स
  • चमक - हिंदी मूवी - सोनी लिव सीरीज
  • लीव द वर्ल्ड बिहाइंड- इंग्लिश मूवी - नेटफ्लिक्स
  • कूजमुनिसमयवीरप्पन - तेलूगू मूवी - जी 5
  • मस्ती में रहने का - हिंदी मूवी - प्राइम वीडियो 
  • ब्लड वेसल - इंग्लिश मूवी - नेटफ्लिक्स
  • क्रिसमस एस यूजुअल - नार्वेनियम मूवी - नेटफ्लिक्स सीरीज
  • ब्लडकोस्ट - फ्रेंच मूवी - नेटफ्लिक्स सीरीज
  • हाई टाइड्स - बेल्जियम मूवी - नेटफ्लिक्स सीरीज
  • माई लाइफ विद द वाटर बॉयज- इंग्लिश मूवी  - नेटफ्लिक्स सीरीज
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए