MX Player पर जुलाई में रहेगी वेब सीरीज की भरमार, तुर्की, कोरियन और इंग्लिश के सुपरहिट शो हिंदी में

एमएक्स प्लेयर ने जुलाई के अपने लाइनअप का ऐलान कर दिया है. एमएक्स प्लेयर पर जुलाई में भारतीय वेब सीरीज के साथ कोरियन और चाइनीज वेब सीरीज भी देखने को मिलेंगी, और वो भी हिंदी में.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एमएक्स प्लेयर पर जुलाई में नजर आएंगी यह वेब सीरीज
नई दिल्ली:

एमएक्स प्लेयर ने जुलाई के अपने लाइनअप का ऐलान कर दिया है. एमएक्स प्लेयर पर जुलाई में भारतीय वेब सीरीज के साथ कोरियन और चाइनीज वेब सीरीज भी देखने को मिलेंगी, और वह भी हिंदी में. इस तरह के-ड्रामा के फैन्स के लिए यह अच्छी खबर है कि उनकी पसंदीदा पात्र हिंदी बोलते नजर आएंगे. इस तरह एक स्ट्रॉन्ग लाइनअप के साथ एमएक्स प्लेयर पर जुलाई 2022 में अलग-अलग तरह का मसाला देखने को मिलेगा. आइए एक नजर डालते हैं एमएक्स प्लेयर की जुलाई में आने वाली वेब सीरीज पर.

वेब सीरीज: मियां, बीवा और मर्डर (Miya, Biwi Aur Murder)
ओरिजिनल लैंग्वेज: हिंदी
रिलीज डेट: पहली जुलाई
इस वेब सीरीज की कहानी प्रिया और जयेश की है जो सात साल की अपनी शादी को बचाए रखने के लिए जूझ रहे हैं. लेकिन एक रात कुछ ऐसा होता है कि उन्हें जिंदा रहने के लिए एक साथ आना ही होगा. 

वेब सीरीज: अ मैन इन अ वेल (A Man In A Veil)
रिलीज डेट: 6 जुलाई
ओरिजिनल लैंग्वेज: कोरियन (हिंदी में डब)
इस कोरियन वेब सीरीज की कहानी ताय पूंग की है जो दो बहनों के बीच फंसा हुआ है. इस तरह इस कहानी में रोमांस से लेकर जीवन के कई अन्य रंग भी देखने को मिलेंगे.

वेब सीरीज: इंटेंस लव (Intense Love)
रिलीज डेट: 13 जुलाई 
ओरिजिनल लैंग्वेज: मेंडारिन (हिंदी में डब)
यह वेब सीरीज एक डॉक्टर और एक्ट्रेस की प्रेम कहानी है. 

वेब सीरीज: लाइट ऑन मी (Light on Me)
रिलीज डेट: 20 जुलाई
ओरिजिनल लैंग्वेज: कोरियन (हिंदी में डब)
यह एक कोरियन ड्रामा है जिसमें रोमांस का जबरदस्त छौंक देखने को मिलेगा.

वेब सीरीज: साइंड, सील्ड ऐंड डिलीवर्ड (Signed, Sealed and Delivered)
रिलीज डेट: 27 जुलाई
ओरिजिनल लैंग्वेज: इंग्लिश (हिंदी में डब)
यह बहुत ही मजेदार मिस्ट्री सीरीज है जो पोस्टर डिटेक्टिव्ज को लेकर है. 

Advertisement

वेब सीरीज: फ्लेम्स ऑफ फेट (Flames Of Fate)
रिलीज डेट: 27 जुलाई
ओरिजिनल लैंग्वेज: तुर्की (हिंदी में डब)
यह फेमस तुर्की ड्रामा है जो भारतीय दर्शकों के लिए हिंदी में लाया गया है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?