2023 में ये वेब सीरीज मचाएंगी कोहराम, लिस्ट में 'मिर्जापुर 3' से लेकर रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' तक शामिल

साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और सोनीलिव पर कई धमाकेदार सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. पढ़ें पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2023 में इन वेब सीरीज का रहेगा इंतजार

साल 2022 में भले ही बॉलीवुड की फिल्में पिट गई हों लेकिन ओटीटी पर वेब सीरीज और शो को काफी पसंद किया गया. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की बढ़ रही संख्या ने ये संकेत दे दिया है कि आने वाला समय ओटीटी का ही होगा. साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 और सोनीलिव पर कई धमाकेदार सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. आप भी ओटीटी पर वेब सीरीज और शो देखने के शौकीन हैं तो जान लें अगले साल कौन-कौन सी वेब सीरीज आने वाली हैं, जिसका सभी को इंतजार है.

इंडियन पुलिस फोर्स

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ये सीरीज दिल्ली पुलिस के एक युवा अधिकारी की कहानी दिखाएगी, जो घातक बम विस्फोटों के पीछे आतंकवादी मास्टरमाइंड को ट्रैक करता है और उसे सजा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इस सीरीज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. सीरीज अगले साल अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

स्कैम 2003

स्टांप घोटाले पर आधारित हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003' भी अगले साल आने वाली है. इन वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकेंगे. अभी सीरीज की रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया गया है.

हीरा मंडी

हीरा मंडी की कहानी आजादी से पहले की है. बंटवारे के पहले की इस कहानी में कोठों की सियासत को दिखाया जाएगा. बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इस वेब सीरीज को बना रहे हैं. ये सीरीज अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

मिर्जापुर सीजन 3

मिर्जापुर सीरीज के पहले दो सीजन देख चुके दर्शक बेसब्री से इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले साल खत्म होने जा रहा है. मिर्जापुर सीजन 3 साल 2023 में रिलीज होगी, हालांकि इसकी डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुगल जैसे कलाकारों से भरी ये सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

फैमिली मैन सीजन 3

एक बार फिर मनोज बाजपेयी फैमिली मैन के तीसरे सीजन के साथ हाजिर होंगे. 2023 में वेब सीरीज का तीसरा पार्ट अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा.

पाताल लोक सीजन 2

मोस्ट अवेटेड सीरीज के लिस्ट में शामिल पाताल लोक सीजन 2 भी अगले साल अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि एक्टर जयदीप अहलावत ने पाताल लोक के दूसरे सीज़न के लिए करोड़ों में चार्ज किया है.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?