JioCinema Web Series: कभी-कभी किसी के प्यार में कुछ लोग हद से गुजर जानते हैं. प्यार की कई अमर कहानियां फिल्मों में भी देखने को मिलती हैं. चाहे फिल्म साउथ की हो या फिल्म बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की. सिनेमा में कई तरह की अलग-अलग प्रेम कहानियां देखने को मिल चुकी हैं. इतना ही नहीं प्यार पर कई वेब सीरीज भी बन चुकी है. आज हम आपको ओटीटी (OTT) की एक हसीना और दो आशिक की कहानी से रूबरू करवाएंगे, जो उसका प्यार हासिल करने के लिए बड़ी चोरी को अंजाम देते हैं.
दरअसल जियो सिनेमा ने अपनी नई वेब सीरीज मूनवॉक को रिलीज किया है. इस सीरीज में समीर कोचर, अंशुमान पुष्कर और निधि सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. मूनवॉक की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिससे दो लड़के प्यार करते हैं. दोनों लड़कों से परेशान होकर लड़की उन्हें एक चोरी करने को कहती है. जिसका कहना होता है कि जो उसके लिए सबसे कीमती चोरी करेगी वही उनका दिल जीतेगा.
फिर क्या मूनवॉक में चोरी की कई दास्तां देखने को मिलती है. इस वेब सीरीज से जुड़ा ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि अजय भुयान द्वारा निर्देशित और ज्योति देशपांडे और अजय जी राय द्वारा निर्मित, जियो सिनेमा की डकैती पर आधारित वेब सीरीज मूनवॉक, 20 दिसंबर को को रिलीज हुई है. दर्शक इस सीरीज को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं.