'भौकाल 2' में फिर दिखा मोहित रैना का जलवा, नवीन सिकेरा के किरदार के लिए यूं की तैयारी

मैक्स प्लेयर पर भौकाल 2 वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है. आईपीएस नवनीत सिकेरा की भूमिका में एक बार फिर से अपराधियों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे मोहित रैना.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भौकाल 2 में भी मोहित रैना का जलवा
नई दिल्ली:

एमएक्स प्लेयर पर भौकाल सीजन 2 आज रिलीज हो गया है. 'भौकाल 2' आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज है. नवनीत सिकेरा को सिंघम के रूप में भी जाना जाता है. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन कुछ पावर-पैक एक्शन दृश्यों और नेल-बाइटिंग सस्पेंस से भरा है. दर्शक मोहित रैना को एक बार फिर से एसएसपी नवीन सिकेरा के रूप में देखेंगे. इस तरह सीरीज एमएक्स प्येलर पर फिर से देसी मसाले के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है. 

मोहित रैना नवनीत सिकेरा के किरदार में पिछले सीजन में काफी पसंद किए गए थे. इस रोल की तैयारियों के बारे में मोहित ने बताया, 'दरअसल मैं उस आईपीएस अधिकारी की विचार प्रक्रिया को समझना चाहता था, जिसके जीवन पर यह शो आधारित है. इसलिए मैंने नवनीत सिकेरा के साथ समय बिताया. पुलिस अफसर के पीछे के उनके व्यक्तित्व को समझने की कोशिश की, जिससे मैं उनकी भूमिका के साथ न्याय कर पाऊं. मेरे लिए यह जानना जरूरी था कि कैसे एक किसान का बेटा आईपीएस अधिकारी बन गया और इतने निडर तरीके से यूपी में अपराध को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'  

Advertisement

बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज भौकाल 2 को आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने लिखा है. इसमें बिदिता बाग, सिद्धांत कपूर, प्रदीप नागर, गुल्की जोशी, अजय चौधरी, रश्मि राजपूत और स्वर्गीय मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और 20 जनवरी को केवल एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center